आ गया गेमिंग का बादशाह! लॉन्च हुई ROG Phone 8 सीरीज, 24GB तक रैम और 8 Gen 3 प्रोसेसर है खासियत

CES 2024: ASUS ROG Phone 8, 8 Pro और ROG 8 Pro Edition फ्यूचरिस्टिक और गेम-चेजिंग प्रीमियम डिवाइस हैं. पहले से कहीं ज्यादा बेहतर फीचर्स के साथ इन्हें पेश किया गया है.

Shilpa Srivastava

CES 2024: ASUS Republic of Gamers (ROG) ने अपने दो लेटेस्ट स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए हैं. ROG Phone 8 सीरीज को गेमर्स की हर जरूरत पूरा करने के लिए तैयार किया गया है. यह फ्यूचरिस्टिक और गेम-चेजिंग प्रीमियम डिवाइस हैं. पहले से कहीं ज्यादा बेहतर फीचर्स के साथ इन्हें पेश किया गया है. इसके साथ ही यह पहले से ज्यादा हल्के हैं. इनमें कटिंग एज टेक्नोलॉजी दी गई है जो इन्हें एक दमदार विकल्प बनाते हैं. चलिए जानते हैं ASUS ROG Phone 8, 8 Pro और ROG 8 Pro Edition की डिटेल्स. 

ASUS ROG Phone 8, 8 Pro और ROG 8 Pro Edition की कीमत: 
ROG8 Pro Edition के 24 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,19,999 रुपये है. वहीं, ROG8 Pro के 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 94,999 रुपये है. Aero Active Cooler X की कीमत 5,999 रुपये है. 

उपलब्धता की बात करें तो ASUS ROG Phone 8 सीरीज को विजय सेल्स स्टोर, ASUS ई-शॉप, ASUS एक्सक्लूसिव स्टोर और ROG स्टोर पर उपलब्ध कराया जाएगा. इसकी सेल कब शुरू होंगी इसकी जानकारी जल्द ही दी जाएगी. 

ASUS ROG Phone 8, 8 Pro और ROG 8 Pro Edition के फीचर्स:
ROG Phone 8 Pro Edition & Pro को फैंटम ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा. वहीं, ROG Phone 8 को रेबेल ग्रे और फैंटम ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा. तीनों ही फोन्स क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस है. इसमें ROG X मोड दिया गया है. साथ ही वेपर कूलिंग चेंबर के साथ ROG GameCool 8 थर्मल मैनेजमेंट दिया गया है. इसमें क्वालकॉम एड्रेनो 750 जीपीयू दिया गया है. साथ ही एंड्रॉइड 14 पर आधारित ROG UI दिया गया है. 

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. ROG Phone 8 Pro Edition और Pro की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर दिया गया है. इसके साथ 6-एक्सिस हाइब्रिड गिंबल स्टेबलाइजर 3.0 दिया गया है. दूसरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर है. तीसरा 32 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर है जो f/2.4, OIS, 3X ऑप्टिकल जूम के साथ आता है. ROG Phone 8 में प्राइमरी और सेकेंडरी कैमरा तो एक जैसा है लेकिन तीसरा कैमरा अलग है. ROG Phone 8 का तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है. तीनों में ही 32 मेगापिक्सल का RGBW फ्रंट सेंसर दिया गया है. 

तीनों फोन्स में 6.78 इंच का फ्लैक्सिबल HDR AMOLED FHD+ डिस्प्ले दिया गया है. ये ऑल्वेज-ऑन डिस्प्ले के साथ आता है. इसके साथ ही 165 हर्ट्ज तक रिफ्रेश रेट दिया गया है. इनकी पीक ब्राइटनेस 2500 निट्स है. इन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विकटस 2 की प्रोटेक्शन दी गई है. तीनों फोन्स में 5500mAh की बैटरी दी गई है जो वायर्ड 65W HyperCharge, वायरलेस 15W Qi-सर्टिफाइड चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं. 

ROG Phone 8 Pro Edition को 24 जीबी रैम और 1256 टीजीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. ROG Phone 8 Pro में 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज दी गई है. साथ ही 24 जीबी और 1 टीबी स्टोरेज के साथ भी यह फोन पेश किया गया है. ROG Phone 8 की बात करें तो इसे 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया गया है.