IND vs NZ: दूसरे वनडे में भारतीय टीम के 'संकटमोचक' बने केएल राहुल, कोहली-कोहली के शोर के बीच धारण किया विकराल रूप
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में केएल राहुल का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. उन्होंने इस टीम के खिलाफ 10 पारियों में करीब 94 की औसत से 469 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और एक अर्धशतक निकले हैं.
राजकोट: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज जारी है, जिसका दूसरा मुकाबला राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा है. शुरुआती झटकों के बाद जब भारतीय टीम दबाव में थी, तब केएल राहुल ने जिम्मेदारी संभाली और टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला.
केएल राहुल की शानदार पारी
भारतीय पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए, जिससे भारतीय टीम पर दबाव बन गया. ऐसे समय में केएल राहुल क्रीज पर आए और उन्होंने धैर्य के साथ पारी को संभाला. उन्होंने हालात को समझते हुए शुरुआत में संभलकर बल्लेबाजी की और धीरे-धीरे अपने शॉट्स खेलने शुरू किए.
सिक्स लगाकर शतक पूरा किया
केएल राहुल ने अपना आठवां वनडे शतक भारतीय पारी के 49वें ओवर में पूरा किया. यह ओवर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन डाल रहे थे. ओवर की आखिरी गेंद पर राहुल ने शानदार छक्का जड़ते हुए अपना शतक पूरा किया. राहुल ने यह शतक 87 गेंदों में बनाया, जो उनकी बेहतरीन टाइमिंग और आत्मविश्वास को दर्शाता है.
राहुल ने 11 चौके और 1 छक्का जड़ा
33 वर्षीय केएल राहुल इस मुकाबले में नाबाद 112 रन बनाकर लौटे. उन्होंने अपनी 92 गेंदों की पारी में 11 चौके और 1 छक्का लगाया. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 121 से अधिक रहा, जो एक मुश्किल पिच पर शानदार माना जाता है. राहुल की इस पारी की बदौलत भारतीय टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई. केएल राहुल ने पिछली चार वनडे पारियों में दो अर्धशतक और एक शतक लगाए हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ राहुल का रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में केएल राहुल का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. उन्होंने इस टीम के खिलाफ 10 पारियों में करीब 94 की औसत से 469 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और एक अर्धशतक निकले हैं. उनकी पारी की मदद से भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 284 रन बनाए.
गिल ने जड़ी फिफ्टी
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. भारत की ओर से केएल राहुल के अलावा कप्तान शुभमन गिल ने भी उपयोगी पारी खेलते हुए 56 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से क्रिस्शियन क्लार्क सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने तीन विकेट लिए. काइल जैमीसन, जकारी फॉलक्स, जेडन लेनॉक्स और माइकल ब्रेसवेल को एक-एक विकेट मिला.