Xiaomi 14 Discount: Amazon Great Indian Festival Sale चल रही है जिसमें कई डिवाइसेज को कम कीमत में खरीदा जा सकेगा। अगर आप अपने लिए नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं और आपका बजट भी ठीक-ठाक है तो यहां हम आपको एक कमाल के ऑफर के बारे में बता रहे हैं जिसमें एक प्रीमियम फोन को सस्त में खरीदा जा सकेगा। हम बात कर रहे हैं Xiaomi 14 की, जिसके साथ 41,900 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।
Xiaomi 14 की कीमत की बात करें तो इसके 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये है जिसे 40% डिस्काउंट के साथ 47,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके साथ SBI क्रेडिट कार्ड ऑफर दिया जाएगा। वहीं, 41,900 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जाएगा। अगर आपको पूरा एक्सचेंज ऑफर मिल जाता है तो यह फोन 6,099 रुपये में मिल जाएगा।
यह ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। इसमें एंड्रॉइड 14 पर आधारित हाइपरओएस इंटरफेस दिया गया है। इसमें 6.36 इंच LTPO एमोलेड (1200x2670 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है। वहीं, 120 हर्ट्ज तक रिफ्रेश रेट दिया गया है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन 4nm स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर और 12 जीबी रैम से लैस है। इसमें 512 जीबी की स्टोरेज दी गई है।
फोन में Leica द्वारा को-इंजीनियर किया गया ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है जिसमें Summilux लेंस है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS), f/1.6 अपर्चर और 23mm फोकल लेंथ वाला 50 मेगापिक्सल लाइट फ्यूजन 900 इमेज सेंसर, OIS वाला 50 मेगापिक्सल 75mm फ्लोटिंग टेलीफोटो कैमरा और 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल शूटर शामिल है। इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
इसमें चार-माइक्रोफोन ऐरे और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर हैं। इसे धूल और पानी से सुरक्षित रखने के लिए IP68 रेटिंग दी गई है। इसमें 4610mAh की बैटरी दी गई है जो 90W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके साथ ही 90W हाइपरचार्ज टेक्नोलॉजी भी दी गई है।