menu-icon
India Daily

बंपर डिस्काउंट, 53000 रुपये से कम में मिलेगा Apple MacBook Air! अमेजन सेल में होगा ऑफर्स का धमाका

Apple MacBook Air Discount: अगर आप काफी समय से अपने लिए एप्पल मैकबुक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन बजट के चलते खरीद नहीं पा रहे हैं तो यहां हम आपको Amazon Great Indian Festival 2024 सेल में मिलने वाले ऑप्शन की जानकारी दे रहे हैं. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Macbook Air
Courtesy: Amazon

Apple MacBook Air Discount: Amazon Great Indian Festival 2024 सेल 27 सितंबर से लाइव की जाएगी और अगर आपके पास प्राइम मेंबरशिप है तो आप 26 सितंबर से ही सेल का लाभ ले पाएंगे. यहां से केवल स्मार्टफोन पर ही नहीं बल्कि से सभी यूजर्स के लिए शुरू हो रही है. सेल के दौरान यूजर्स को 53,000 रुपये से कम में MacBook Air (M1, 2020) मिल जाएगा. इसमें फ्लैट डिस्काउंट, बैंक ऑफर और अन्य बेनिफिट शामिल हैं. यह Apple के M1 SoC पर काम करता है. 

Amazon ने अपनी फेस्टिवल सेल में बैंकों के साथ भी साझेदारी की है और यूजर्स SBI डेबिट और क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर 10% तक की छूट पा सकते हैं. चलिए जानते हैं कि इस पर क्या ऑफर्स दिए जा रहे हैं.

Apple MacBook Air पर सेल ऑफर्स: 

MacBook Air को भारत में 92,900 रुपये में लॉन्च किया गया था और बाद में इसकी कीमत बढ़ाकर 99,900 रुपये कर दी गई थी. हालांकि, सेल में डिस्काउंट के साथ इसे 55,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसके अलावा 3,000 रुपये तक के बैंक ऑफर के साथ इसकी कीमत 52,990 रुपये तक कम हो जाएगी. इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर भी दिया जाएगा. 

MacBook Air के फीचर्स: 

इसमें 13.3 इंच का LED-बैकलिट IPS डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 2560x1600 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 400 निट्स है. बेस वेरिएंट Apple के M1 चिपसेट पर काम करता है. इसमें 8-कोर CPU और 7-कोर GPU है, जिसे 8GB रैम और 256GB एसएसडी स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया गया है. इसमें दो थंडरबोल्ट 4 पोर्ट हैं जो चार्जिंग, डिस्पलेपोर्ट और डाटा ट्रांसफर को सपोर्ट करते हैं.

लैपटॉप में डॉल्बी एटमॉस के सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर और 720p फेसटाइम एचडी कैमरा उपलब्ध कराया गया है. कनेक्टिविटी के लिए, यह वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.0 को सपोर्ट करता है. इसमें 16 जीबी तक रैम और 2 टीबी तक के स्टोरेज वेरिएंट दिए गए हैं.