Aadhaar-Sim Card Link Scam: भारत इस समय ऑनलाइन धोखाधड़ी के जाल से जूझ रहा है. इस तरह के मामलों में लोग अब तक लाखों-करोड़ों रुपये गंवा चुके हैं. स्कैमर्स लगातार लोगों को धोखा देने और उनके पैसे चुराने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. अभी हाल ही में एक और मामला सामने आया है जिसमें एक महिला ने 80 लाख रुपये गंवा दिए. बता दें कि इस मामले में स्कैमर्स ने महिला को धमकाने के लिए आधार और सिम कार्ड के बीच लिंकेज को निशाना बनाया है.
एक रिपोर्ट के अनुसार, चंडीगढ़ के सेक्टर 11 में रहने वाली पीड़िता को एक व्यक्ति ने कॉल किया, जिसने खुद को मुंबई में क्राइम ब्रांच का पुलिस अधिकारी बताया. कॉल करने वाले ने दावा किया कि उसके आधार कार्ड के साथ जो सिम रजिस्टर्ड है उसका इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग एक्टिविटीज में किया जा रहा है. अपनी बात पर विश्वास दिलाने के लिए महिला को बताया कि उसके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की 24 शिकायतें दर्ज की गई हैं. महिला को डरा-धमकाकर अपनी बात मानने के लिए राजी कर लिया.
मामले को रफा-दफा करने के लिए, स्कैमर्स ने मामले को निपटाने के लिए 80 लाख रुपये की मांग की. महिला ने भी डरकर पैसे ट्रांसफर कर दिए. लेकिन बाद में उसे एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है. जब तक पीड़िता को धोखे का एहसास हुआ, तब तक स्कैमर्स गायब हो चुके थे. फिर महिला ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया. फिलहाल इस मामले की जांच रही है.
बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब इस तरह के मामले सामने आए हैं. इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं. सरकार कई तरह से लोगों को सतर्क कर चुकी है. इस तरह के कॉल्स या मैसेज से आपको बचकर रहना है.