पीएम मोदी ने किया IMC 2025 के 9वें वर्जन का शुभारंभ, मेक इन इंडिया पर की बात
India Mobile Congress 2025: मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2025 के 9वें संस्करण का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभांरभ किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने क्या कहा, चलिए जानते हैं.
X (Twitter)
India Mobile Congress 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2025 के 9वें संस्करण का आधिकारिक रूप से शुभारंभ किया. यह इवेंट टेलिकॉम, मीडिया और टेक्नोलॉजी क्षेत्र में एशिया का सबसे बड़ा आयोजन है. बता दें कि यह सुबह 11:30 बजे नई दिल्ली के यशोभूमि में यह इवेंट शुरू हुआ.
भाषण के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि IMC अब सिर्फ एक मोबाइल या टेलिकॉम तक सीमित नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में यह डिजिटल तकनीक के लिए एशिया का सबसे बड़ा मंच बनकर उभरा है. उन्होंने भारत की सफलता का स्रेय देश के टेक्नोलॉजी लवर्स लोगों को दिया है. साथ ही इनोवेटर्स और स्टार्टअप्स को भी.
बता दें कि 8 से 11 अक्टूबर तक IMC 2025 आयोजित किया जाएगा. यह टेलिकॉम डिपार्टमेंट और सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा किया जा रहा है.