Laptop Care Tips: लैपटॉप आज हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है. इसका इस्तेमाल हम ऑफिस, पढ़ाई और एंटरटेनमेंट के लिए करते हैं. यह इतना जरूरी होता है कि इसे सही से रखना भी जरूरी हो जाता है. अगर इसे सही से न रखा जाए तो इसकी परफॉर्मेंस खराब होने की संभावना बनी रहती है. ऐसे में आपको हमेशा लैपटॉप को सही से और सेफ तरीके से कैरी करना चाहिए और इसका रखरखाव भी वैसे ही होना चाहिए.
अगर आप भी अपने लैपटॉप को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो यहां हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने लैपटॉप को सालों-साल तक सही रख सकेंगे. लैपटॉप चलाते समय आपको इन 8 बातों का ख्याल रखना चाहिए.
अपने लैपटॉप का सॉफ्टवेयर हमेशा अपडेट रखें. यह सिक्योरिटी पैचेज और बग फिक्स देता है जिससे लैपटॉप की परफॉर्मेंस बनी रहती है.
अपने लैपटॉप में एंटीवायरस प्रोग्राम इंस्टॉल करें और लगातार स्कैन करते रहें. यह आपके लैपटॉप को वायरस, ट्रोजन और अन्य मालवेयर से सुरक्षित रखेगा.
लैपटॉप की स्क्रीन, कीबोर्ड और वेंट्स को नियमित रूप से साफ करें. साफ और सूखे कपड़े से इसे लगातार क्लीन करते रहें.
जरूरी डाटा को लगातार बैकअप लेते रहें. क्लाउड स्टोरेज या एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव का इस्तेमाल करें जिससे डाटा डिलीट ना हो जाए.
बैटरी को 0% से 100% तक पूरी तरह से डिस्चार्ज और चार्ज करने की आदत से बचें. 20% से 80% चार्ज रखने की कोशिश करें.
लैपटॉप को बहुत गर्म जगह पर न रखें और बैटरी को ओवरहीट होने से बचाएं. लैपटॉप को ठंडी और सपाट सरफेस पर रखें जिससे वेंट खुलें रहें और एयरफ्लो सही से हो पाए.
लैपटॉप को कैरी करने के लिए इसे लैपटॉप बैग में ही कैरी करें.
कीबोर्ड पर धूल और गंदगी से बचाने के लिए एक कीबोर्ड कवर का इस्तेमाल करें.