menu-icon
India Daily

Government Websites Hack: सावधान! 1 मिनट में सरकारी वेबसाइट्स हो जाएगी हैक

Online Website Scam: क्या आप जानते हैं कि सरकारी वेबसाइट्स ( Government Website ) भी ज्यादातर हैकर्स के निशाने पर क्यों रहती हैं और हैकर्स ( Hackers ) के लिए यह काम इतना आसान क्यों है?

auth-image
India Daily Live

सरकारी वेबसाइट्स पर साइबर अटैक की खबरें अक्सर सुनने को मिल जाती हैं. हैकर्स सिर्फ सरकार पर ही नहीं बल्कि आम जनता पर भी पैनी नजर रखती हैं. आपको बता दें कि जनवरी 2018 और सितंबर 2023 के बीच 373 केंद्र और राज्य सरकार की वेबसाइटें हैक की जा चुकी हैं.

आइए जानने की कोशिश करते हैं कि सरकारी वेबसाइट्स को हैक करना इतना आसान क्यों है? हैकर्स सरकारी वेबसाइट्स को इसलिए अपना निशाना बनाते हैं क्योंकि इसमें कई सेंसिटिव जानकारी मौजूद होती हैं. आईटी और सिक्योरिटी टीम के पास वेबसाइट को सिक्योर रखने के लिए ज्यादा बैंडविड्थ नहीं होती है जिससे ये हैकर्स का निशाना बनते हैं.