हरिद्वार के कोर्ट में जंगली हाथी घुसने से मची अफरा-तफरी, सुरक्षाकर्मी ने भागकर बचाई जान, CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर

Elephant Enter Roshnabad Court Premises: हरिद्वार के रोशनाबाद कोर्ट में बुधवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक जंगली हाथी अचानक परिसर में घुस आया. सुरक्षाकर्मी ने हाथी को देखा और भागकर अपनी जान बचाई.

@askbhupi
Kuldeep Sharma

Elephant Enter Roshnabad Court Premises: हरिद्वार के शांत इलाके में बुधवार शाम एक ऐसा मंजर देखने को मिला, जिसने सभी को हैरान कर दिया. जंगलों से भटककर आया एक विशालकाय हाथी सीधे रोशनाबाद कोर्ट में घुस गया. अचानक कोर्ट परिसर में हाथी को देख लोग इधर-उधर भागने लगे.

अफरा-तफरी के बीच ड्यूटी पर मौजूद सुरक्षाकर्मी ने सूझबूझ दिखाते हुए किसी तरह खुद को बचाया. वन विभाग की तत्परता से हाथी को वापस जंगल की ओर भेजा गया, लेकिन इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़ा किया कि आखिर क्यों अब हाथी बार-बार आबादी में दाखिल हो रहे हैं.

कोर्ट में घुसते ही मच गया हड़कंप

बुधवार शाम करीब 6 बजे का समय था. रोशनाबाद कोर्ट परिसर में सामान्य दिन की तरह कामकाज चल रहा था. तभी अचानक एक जंगली हाथी गेट की ओर बढ़ा और भीतर आ गया. हाथी को देखकर वहां मौजूद लोग घबरा गए. सुरक्षाकर्मी ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और भागकर अपनी जान बचाई. बताया जा रहा है कि हाथी ने परिसर के लोहे के गेट को तोड़ने की भी कोशिश की, लेकिन दीवारें छोटी होने के कारण वह पूरी तरह अंदर नहीं आ सका.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ पूरा मंजर

यह पूरी घटना कोर्ट परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. फुटेज में साफ दिख रहा है कि सुरक्षाकर्मी फोन पर बात कर रहा था, तभी उसकी नजर सामने से आ रहे हाथी पर पड़ी. कुछ ही सेकंड में वह पीछे हट गया और वहां से दौड़कर दूर चला गया. वक्त रहते उसने खुद को संभाल लिया, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था. इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं- कोई इसे चेतावनी मान रहा है तो कोई वन विभाग की लापरवाही बता रहा है.

वन विभाग ने तुरंत किया रेस्क्यू ऑपरेशन

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया और हाथी को धीरे-धीरे जंगल की ओर खदेड़ दिया. नेगी ने बताया कि हाथी खाने की तलाश में आबादी की ओर चला आया था. बाग-बगीचों में लगे फलदार पेड़ों और गन्ने के खेतों की खुशबू से आकर्षित होकर वह रोशनाबाद मुख्यालय तक पहुंच गया. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.

लगातार बढ़ रही है हाथियों की आबादी में आवाजाही

वन विभाग के अनुसार, हाल के महीनों में हरिद्वार और आसपास के इलाकों में जंगली हाथियों की आवाजाही में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. कभी खेतों में तो कभी कॉलोनियों में, हाथी अक्सर दिखने लगे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि जंगलों में भोजन और पानी की कमी के कारण हाथी अब आबादी की ओर रुख कर रहे हैं. लोगों से अपील की गई है कि ऐसे हालात में शोर-शराबा या भीड़ न करें और तुरंत वन विभाग को सूचना दें.