चारधाम यात्रा पर मौसम का संकट, उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश और ओले पड़ने की आशंका; IMD ने रेड अलर्ट जारी किया
Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मौसम सुहाना होने के साथ ही मौसम विभाग ने भारी बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है, जिससे चारधाम यात्रा पर असर पड़ने की आशंका है और लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है.
Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में जहां एक ओर हल्की बारिश और ठंडी हवाओं ने मौसम को सुहाना बना दिया है, वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भारी बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. इससे चारधाम यात्रा पर भी असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, आने वाले 6 से 8 मई के बीच उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में तेज बारिश, बर्फबारी और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है. इन जिलों के लिए ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, 'इन जिलों में भारी वर्षा और बर्फबारी के कारण भूस्खलन की स्थिति बन सकती है. लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है.'
चारधाम यात्रा पर मौसम का खतरा मंडराया
चारधाम यात्रा के प्रमुख स्थलों – बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री – में भी मौसम का प्रभाव देखने को मिलेगा. चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में स्थित इन तीर्थ स्थलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.
बद्रीनाथ (चमोली): 6 से 8 मई तक भारी बारिश, बिजली चमकने और तेज हवाओं की संभावना.
केदारनाथ (रुद्रप्रयाग): 6 मई को बारिश और तूफान, 7 मई को भारी बर्फबारी और 8 मई को तेज हवाओं के साथ मौसम और अधिक खराब होने की आशंका.
गंगोत्री और यमुनोत्री (उत्तरकाशी): हल्की बर्फबारी और बारिश के संकेत मिले हैं.
यात्रियों के लिए मौसम संबंधी सलाह
प्रशासन ने चारधाम यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं को यात्रा टालने या पूरी तैयारी के साथ यात्रा करने की सलाह दी है. विशेष रूप से केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा करने वालों को अत्यधिक सावधानी बरतने की चेतावनी दी गई है.
और पढ़ें
- चारधाम यात्रा पर मौसम का संकट, उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश और ओले पड़ने की आशंका; IMD ने रेड अलर्ट जारी किया
- Nainital School Result: नैनीताल के सरकारी स्कूल ने दिया बड़ा झटका, कक्षा 10 में एक ही छात्र सबमें फेल; शिक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
- Video: वैदिक मंत्रोच्चार के बीच खुले बदरीनाथ धाम के कपाट, श्रद्धालुओं ने 'जय बद्री विशाल' के लगाए नारे