menu-icon
India Daily

उत्तराखंड में नहीं रुक रही तबाही, अब उत्तरकाशी के नौगांव में फटा बादल, घरों को खाली कर रहे लोग 

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में तबाही रुकने का नाम नहीं ले रही है. उत्तरकाशी के नौगांव क्षेत्र में बादल फटने की जानकारी सामने आई है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खुद इस बाद की जानकारी एक्स पर साझा की है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Uttarkashi Cloudburst
Courtesy: Uttarkashi Cloudburst

Uttarkashi Cloudburst: पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में तबाही रुकने का नाम नहीं ले रही है. उत्तरकाशी के नौगांव क्षेत्र में बादल फटने की जानकारी सामने आई है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खुद इस बाद की जानकारी एक्स पर साझा की है. उन्होंने कहा कि बादल फटने की सूचना मिलते ही उन्होंने तुरंत जिलाधिकारी को युद्धस्तर पर राहत व बचाव कार्य चलाने के निर्देश दिये हैं.

जानकारी के मुताबिक नौगांव बाजार के स्योरी फल पट्टी में बादल भटने से भारी नुकसान हुआ है. एक आवासीय भवन मलबे में दब गया वहीं आधा दर्जन से ज्यादा मकानों में पानी भर गया है. देवलसारी गदेरे में कुछ दुपहिया वाहनों के भी पानी के बहाव में बहने की सूचना है. यही नहीं एक कार भी मलबे में दब गई है. खतरे को देखते हुए लोग अपने घरों को खाली कर सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं.

बचाव टीमें रवाना

बादल फटने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, SDRF और NDRF की टीमें प्रभावित क्षेत्र के लिए रवाना हो गई हैं. सीएम धामी ने प्रभावित लोगों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश दिये हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों की मदद में किसी प्रकार की देरी नहीं होनी चाहिए.