Uttarkashi Cloudburst: उत्तरकाशी में बादल फटने से तबाही, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी; अब तक 400 से ज्यादा लोगों को बचाया
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार को उत्तरकाशी जिले में गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी है. विभाग ने 8 से 10 अगस्त तक उत्तरकाशी में मध्यम से भारी बारिश की भी चेतावनी दी है.
Uttarkashi cloudburst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में बादल फटने के बाद हुए भूस्खलन और मिट्टी के धंसने के दो दिन बाद गुरुवार को बचाव अभियान जारी रहा. अधिकारियों ने अब तक दो शव निकाले हैं, जबकि 400 से ज्यादा लोगों को बचाया जा चुका है.
धराली में बचाव अभियान जारी रहने के बीच, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार को उत्तरकाशी जिले में गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी है. विभाग ने 8 से 10 अगस्त तक उत्तरकाशी में मध्यम से भारी बारिश की भी चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए कहा, 'आम तौर पर बादल छाए रहेंगे और एक-दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.'
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) ने बचाव अभियान के लिए धराली में कई टीमें तैनात की हैं. बुधवार को, इसने यह भी कहा कि देहरादून से दो और टीमों को हवाई मार्ग से धराली पहुंचाया जाना था, लेकिन खराब मौसम के कारण उन्हें नहीं भेजा जा सका.धराली देहरादून से लगभग 140 किलोमीटर दूर है और आमतौर पर पांच घंटे की ड्राइव लगती है. NDRF के अलावा, भारतीय सेना, ITBP, स्थानीय प्रशासन, उत्तराखंड पुलिस और SDRF ने भी अपनी टीमें तैनात की हैं.
धराली में क्या हुआ था?
बादल फटने से हुए भूस्खलन ने धराली जाने वाली मुख्य सड़कें अवरुद्ध कर दी हैं, जहां मंगलवार को दर्जनों लोग फंस गए और कई घर और कारें तेज पानी में बह गईं. लापता लोगों में हर्षिल स्थित नजदीकी शिविर के ग्यारह सैन्यकर्मी भी शामिल हैं.