T20 World Cup 2026 Budget 2026

उत्तराखंड में सर्दी का डबल अटैक! पहाड़ों में पाला, मैदानों में घना कोहरा, बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी

उत्तराखंड में सर्दी का असर बना हुआ है. पहाड़ी इलाकों में पाला और मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहेगा. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है और सप्ताहांत में बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है.

grok
Kuldeep Sharma

देहरादून: उत्तराखंड में सर्दी ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. पहाड़ों में पाला पड़ने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है, जबकि मैदानी इलाकों में कोहरे के कारण आवाजाही मुश्किल हो गई है. मौसम विभाग ने पाले और कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. बढ़ती ठंड को देखते हुए देहरादून प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है. आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन सप्ताहांत में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं.

पहाड़ों में पाले से बढ़ी परेशानी

उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में लगातार पाला पड़ने से ठंड का असर तेज हो गया है. मसूरी, टिहरी और आसपास के क्षेत्रों में रात का तापमान शून्य से नीचे चला गया है. मसूरी के कंपनी गार्डन की झील का पानी जमने लगा है. पाले के कारण खेतों और बागानों को नुकसान की आशंका बढ़ गई है, जिससे किसान चिंतित नजर आ रहे हैं.

मैदानी इलाकों में कोहरे का असर

देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, नैनीताल और चंपावत के मैदानी क्षेत्रों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रह सकता है. कोहरे के कारण दृश्यता कम हो रही है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित होने की आशंका है. वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

स्कूलों के समय में बदलाव

कड़ाके की ठंड और पाले की चेतावनी को देखते हुए देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने स्कूलों के संचालन समय में बदलाव के आदेश जारी किए हैं. कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र अब 31 जनवरी तक सुबह 8:30 बजे के बाद ही संचालित होंगे. प्रशासन का कहना है कि यह फैसला बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है.

दिन में धूप, शाम को बढ़ेगी ठंड

राज्य के अधिकांश हिस्सों में दिन के समय तेज धूप निकल रही है, जिससे हल्की राहत मिल रही है. हालांकि, सर्द हवाओं के कारण धूप की तपिश कमजोर महसूस हो रही है. सुबह और शाम के समय ठंड का असर ज्यादा रहता है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, फिलहाल प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है.

सप्ताहांत में बदल सकता है मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक 17 जनवरी के आसपास पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम का मिजाज बदल सकता है. इसके प्रभाव से पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है. उधम सिंह नगर और हरिद्वार में शीत लहर जैसी स्थिति बन सकती है. तब तक लोगों को ठंड और कोहरे से सतर्क रहने की सलाह दी गई है.