menu-icon
India Daily

Uttarakhand Weather Update: कई जिलों में गर्मी का असर, कल इन जिलों में होगी बारिश; जानिए मौसम का ताजा हाल

इस समय उत्तराखंड में बढ़ती गर्मी और तापमान में हो रही बढ़ोतरी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. गर्मी से राहत पाने के लिए जल्द ही कुछ जिलों में बारिश की उम्मीद जताई जा रही है, लेकिन पारे के बढ़ने की आशंका अभी भी बनी हुई है.

anvi shukla
Edited By: Anvi Shukla
Uttarakhand Weather Update: कई जिलों में गर्मी का असर, कल इन जिलों में होगी बारिश; जानिए मौसम का ताजा हाल
Courtesy: social media

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में इस समय मौसम ने अपना रंग बदला है. पहाड़ों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक धूप खिल रही है और तापमान में लगातार बढ़ रहा है. देहरादून और आसपास के इलाकों में गर्मी से लोगों का बुरा हाल हो गया है. कई क्षेत्रों में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया जा रहा है, जो सामान्य से तीन से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है. इस गर्मी के बीच, मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले दो दिन तक पारा और बढ़ सकता है.

उत्तराखंड के ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में इस समय कड़ी धूप और गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. देहरादून में मंगलवार को सुबह से ही तेज धूप खिली रही, जिससे दिन चढ़ने के साथ ही तपिश बढ़ने लगी. ड्राई मौसम के कारण, दून का अधिकतम तापमान मंगलवार को 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से करीब चार डिग्री अधिक था. इसके अलावा, रुड़की, खटीमा, पंतनगर समेत कई अन्य मैदानी क्षेत्रों में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है.

आने वाले दिनों में केसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, आगामी कुछ दिनों में गर्मी और बढ़ने की संभावना है. गुरुवार से पहाड़ी इलाकों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण होने से हल्की बारिश के आसार हैं. हालांकि, इस बारिश से राहत मिलने की उम्मीद कम है, क्योंकि अधिकतर मैदानी इलाकों में तापमान अभी भी सामान्य से अधिक रहेगा. 

पर्वतीय क्षेत्रों में भी बढ़ा पारा

पर्वतीय क्षेत्रों में भी गर्मी का असर दिखने लगा है. इस समय पर्वतीय क्षेत्रों का तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री अधिक चल रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि इस बार तापमान में वृद्धि की संभावना जताई जा रही है, जो आगे भी जारी रह सकती है. 

तापमान की स्थिति

- देहरादून: अधिकतम 37.5°C, कम से कम 21.3°C
- ऊधमसिंह नगर: अधिकतम 38.7°C, कम से कम 19.6°C
- मुक्तेश्वर: अधिकतम 26.4°C, कम से कम 13.4°C
- नई टिहरी: अधिकतम 27.0°C, कम से कम 13.7°C