menu-icon
India Daily

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में धूप ने लोगों को किया बेहाल, वहीं चमोली, पिथौरागढ़-बागेश्व में हल्की बारिश की आसार, जानें वेदर अपडेट

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में बारिश रुकने के बाद तापमान बढ़कर 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. देहरादून, उधम सिंह नगर समेत मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग ने चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश की संभावना जताई है, जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
उत्तराखंड मौसम अपडेट
Courtesy: Pinterest

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मानसून के कमजोर पड़ने के बाद अब मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. बारिश का सिलसिला थमने के साथ ही प्रदेश में भीषण गर्मी ने दस्तक दे दी है. सितंबर का महीना होने के बावजूद तापमान सामान्य से चार से पांच डिग्री सेल्सियस ऊपर पहुंच गया है. मैदानी इलाकों में पारा 35 डिग्री तक पहुंच गया है, जिससे लोगों को जून जैसी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है.

पिछले एक सप्ताह से लगातार शुष्क मौसम बना हुआ है. मानसून की विदाई के साथ ही सूरज की तपिश और बढ़ गई है. प्रदेश के मैदानी इलाकों में सामान्य से अधिक तापमान होने के कारण लोग गर्मी से बेहाल हैं. बारिश रुकने के बाद महज सात दिनों में पारा करीब पांच डिग्री सेल्सियस तक बढ़ चुका है.

इन जगहों पर तापमान 

देहरादून में शुक्रवार सुबह से ही चटक धूप खिली रही. दिन बढ़ने के साथ ही धूप और तीखी हो गई. मौसम विभाग के अनुसार, देहरादून में इस महीने पहली बार तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस रहा. उधम सिंह नगर का अधिकतम तापमान 34.7 और न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 26.7 और न्यूनतम 13.2 डिग्री सेल्सियस रहा. नई टिहरी में अधिकतम तापमान 26.6 और न्यूनतम 15.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने पूर्वानुमान जारी किया है. उसके अनुसार, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और गर्जन के साथ छींटे पड़ सकते हैं. वहीं, प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा और गर्मी से फिलहाल राहत की कोई संभावना नहीं है.

लोगों की दिनचर्या पर असर 

गर्म मौसम ने लोगों की दिनचर्या पर असर डालना शुरू कर दिया है. दिन में धूप इतनी तेज है कि लोग दोपहर के समय घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं. दुकानों और बाजारों में भीड़ कम हो गई है. वहीं, पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश की संभावना ने स्थानीय निवासियों और किसानों को थोड़ी राहत की उम्मीद दी है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में ज्यादातर स्थानों पर मौसम शुष्क ही रहने की संभावना है.