Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मानसून के कमजोर पड़ने के बाद अब मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. बारिश का सिलसिला थमने के साथ ही प्रदेश में भीषण गर्मी ने दस्तक दे दी है. सितंबर का महीना होने के बावजूद तापमान सामान्य से चार से पांच डिग्री सेल्सियस ऊपर पहुंच गया है. मैदानी इलाकों में पारा 35 डिग्री तक पहुंच गया है, जिससे लोगों को जून जैसी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है.
पिछले एक सप्ताह से लगातार शुष्क मौसम बना हुआ है. मानसून की विदाई के साथ ही सूरज की तपिश और बढ़ गई है. प्रदेश के मैदानी इलाकों में सामान्य से अधिक तापमान होने के कारण लोग गर्मी से बेहाल हैं. बारिश रुकने के बाद महज सात दिनों में पारा करीब पांच डिग्री सेल्सियस तक बढ़ चुका है.
देहरादून में शुक्रवार सुबह से ही चटक धूप खिली रही. दिन बढ़ने के साथ ही धूप और तीखी हो गई. मौसम विभाग के अनुसार, देहरादून में इस महीने पहली बार तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस रहा. उधम सिंह नगर का अधिकतम तापमान 34.7 और न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 26.7 और न्यूनतम 13.2 डिग्री सेल्सियस रहा. नई टिहरी में अधिकतम तापमान 26.6 और न्यूनतम 15.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने पूर्वानुमान जारी किया है. उसके अनुसार, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और गर्जन के साथ छींटे पड़ सकते हैं. वहीं, प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा और गर्मी से फिलहाल राहत की कोई संभावना नहीं है.
गर्म मौसम ने लोगों की दिनचर्या पर असर डालना शुरू कर दिया है. दिन में धूप इतनी तेज है कि लोग दोपहर के समय घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं. दुकानों और बाजारों में भीड़ कम हो गई है. वहीं, पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश की संभावना ने स्थानीय निवासियों और किसानों को थोड़ी राहत की उम्मीद दी है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में ज्यादातर स्थानों पर मौसम शुष्क ही रहने की संभावना है.