देहरादून: उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट बदलने वाला है. मैदानी इलाकों में घना कोहरा और पहाड़ी क्षेत्रों में पाला पड़ने से ठंड में और बढ़ोतरी होने की संभावना जताई जा रही है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही पहाड़ों में हल्की बारिश और बर्फबारी को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है.
राज्य के कई मैदानी जिलों में सुबह और देर रात घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, चंपावत और पौड़ी जिलों के कुछ हिस्सों में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. कोहरे की वजह से दिनभर धूप नहीं निकल पाएगी, जिससे शीत दिवस जैसी स्थिति बन सकती है. ठंड के कारण लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है.
पर्वतीय इलाकों में रात के समय तापमान तेजी से गिर रहा है, जिससे पाला पड़ने की स्थिति बन रही है. पाले की वजह से ठंडी हवाएं चल रही हैं और ठिठुरन बढ़ गई है. खासतौर पर ऊंचाई वाले इलाकों में ठंड का असर ज्यादा देखने को मिल रहा है. किसानों को भी पाले से फसलों के नुकसान की चिंता सता रही है.
मौसम विभाग के अनुसार, 6 जनवरी को पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है. इससे ठंड और बढ़ सकती है. हालांकि इसके बाद 7 से 10 जनवरी तक पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश और बर्फबारी के बाद तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है.
राजधानी देहरादून में अधिकतम तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक दर्ज किया गया, लेकिन पहाड़ी इलाकों में तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है. मसूरी जैसे पर्यटन स्थलों पर मौसम काफी सख्त हो गया है. दिन में हल्की धूप के बाद अचानक कोहरा छा जाता है और ठंडी हवाएं चलने लगती हैं. इससे पर्यटक और स्थानीय लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.
ठंड बढ़ने के चलते नगर पालिकाएं और प्रशासन अलर्ट मोड पर हैं. सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं ताकि लोगों को राहत मिल सके. मौसम वैज्ञानिकों और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनें, कोहरे में सावधानी से यात्रा करें और मौसम से जुड़ी चेतावनियों पर ध्यान दें.