बर्फ और बारिश का डबल अलर्ट, उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम; प्रशासन भी अलर्ट मोड पर
उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने पहाड़ी इलाकों में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का नया अलर्ट जारी किया है.
उत्तराखंड में ठंड का असर लगातार गहराता जा रहा है. शुक्रवार को मौसम विभाग का पूर्वानुमान भले ही सही साबित नहीं हुआ, लेकिन शनिवार के लिए एक बार फिर अलर्ट जारी किया गया है. पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं, जबकि मैदानी जिलों में कोहरे और ठंडी हवाओं ने जनजीवन को प्रभावित किया है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन भी सतर्क नजर आ रहा है.
राज्य में लगातार बढ़ती ठंड और संभावित मौसम बदलाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं. देहरादून समेत कई जिलों में अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. प्रशासन का कहना है कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी अधिकारी मुख्यालय में मौजूद रहेंगे. मौसम का यह बदला मिजाज आने वाले दिनों में और चुनौतियां बढ़ा सकता है.
पहाड़ी जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शनिवार को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही 3400 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है. अन्य पर्वतीय और मैदानी जिलों में मौसम शुष्क बना रह सकता है, लेकिन ठंड से राहत मिलने के आसार फिलहाल कम हैं.
मैदानी इलाकों में घने कोहरे का असर
हरिद्वार, उधम सिंह नगर, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी और देहरादून के मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया गया है. हरिद्वार से रुड़की और ऋषिकेश तक सुबह के समय विजिबिलिटी काफी कम दर्ज की गई. कोहरे के कारण लोगों को दिन में भी वाहनों की लाइट जलाकर चलना पड़ा, जिससे सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है.
शीतलहर से बढ़ी लोगों की मुश्किलें
प्रदेश के कई हिस्सों में शीतलहर का असर साफ नजर आ रहा है. ठंडी हवाओं और कम तापमान के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. सुबह और रात के समय ठंड ज्यादा महसूस की जा रही है. बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर आवाजाही सीमित हो गई है, जबकि पहाड़ी इलाकों में ठंड का असर और अधिक गंभीर बना हुआ है.
देहरादून में प्रशासन अलर्ट, छुट्टियां रद्द
देहरादून में कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की आकस्मिक और अर्जित छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. प्रशासन ने साफ कहा है कि बिना पूर्व अनुमति कोई भी अधिकारी अवकाश पर नहीं जाएगा. आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में ठंड का असर बना रहेगा. पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी के दौर जारी रह सकते हैं, जबकि मैदानी क्षेत्रों में कोहरा परेशानी बढ़ा सकता है. प्रशासन और मौसम विभाग दोनों ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है.