Uttarakhand Weather Today: उत्तराखंड में इस वक्त बारिश राहत कम और परेशानी ज़्यादा लेकर आई है. 9 जुलाई को मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल, टिहरी और बागेश्वर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में लगातार रुक-रुककर हो रही बारिश के चलते लोगों की दिनचर्या बुरी तरह से प्रभावित हो गई है. रोज़मर्रा के काम, ऑफिस जाना, बच्चों का स्कूल जाना-हर चीज पर मौसम ने ब्रेक लगा दिया है.
कुछ इलाकों में तो लोग बारिश के डर से घरों में कैद हैं. पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन की वजह से रास्ते बंद हो गए हैं. छोटे गांवों में रहने वाले लोगों के लिए राशन, दूध और दवाइयों जैसी जरूरी चीज़ें लाना भी चुनौती बन गया है.
चमोली जिले में मंगलवार को हुई भारी बारिश ने ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दीं. खेतों को भारी नुकसान पहुंचा है और सड़क बंद होने के कारण एक गर्भवती महिला को अस्पताल तक ले जाना मुश्किल हो गया. मोक्ष गाड़ नाला उफान पर आ गया जिससे एक गौशाला पूरी तरह टूट गई और 11 घर खतरे में आ गए. किसान अपनी फसलों को लेकर बेहद परेशान हैं क्योंकि पूरी मेहनत पानी में बह गई.
देहरादून में हालांकि मंगलवार को हल्की धूप देखने को मिली, लेकिन बारिश की आशंका के चलते लोग दिनभर सतर्क रहे. अधिकतम तापमान 33.6 और न्यूनतम 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बारिश और भूस्खलन की वजह से प्रदेश में 154 सड़कें बंद हो गई थीं, जिनमें से अब तक सिर्फ 30 को ही खोला जा सका है.
मौसम विभाग का कहना है कि अभी हालात जल्दी सामान्य नहीं होंगे. देहरादून, टिहरी, नैनीताल और बागेश्वर में तेज बारिश की संभावना है, जबकि अन्य जिलों जैसे पौड़ी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, चंपावत, हरिद्वार और उधम सिंह नगर में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. लोगों को सलाह दी गई है कि अनावश्यक यात्रा से बचें और सतर्क रहें.