Uttarkashi Helicopter Crash: चारधाम यात्रा में बड़ा हादसा, गंगोत्री के पास क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर; 6 श्रद्धालुओं की मौत से मचा हड़कंप
Uttarkashi Helicopter Crash: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान गंगोत्री के पास हेलिकॉप्टर दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई. यह यात्रा 30 अप्रैल से शुरू हुई है और देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु यहां आ रहे हैं.
Uttarkashi Helicopter Crash: उत्तराखंड की पुण्यभूमि में इन दिनों चारधाम यात्रा पूरे जोर पर है. 30 अप्रैल से शुरू हुई इस यात्रा में देश-दुनिया से लाखों श्रद्धालु भगवान के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. लेकिन इसी आस्था के माहौल में गुरुवार को एक भयावह हादसे ने सभी को स्तब्ध कर दिया. उत्तरकाशी जिले में एक निजी हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें अब तक 6 की मृत्यु, 1 घायल होने की सूचना है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा गंगोत्री धाम से आगे नाग मंदिर के पास भागीरथी नदी के किनारे हुआ. हेलिकॉप्टर सात सीटर था और यह प्राइवेट कंपनी 'एरो ट्रिंक' का था. हादसे के समय उसमें कुल सात लोग सवार थे. दुर्घटना के बाद दो यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उनका इलाज किया जा रहा है.
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
जैसे ही घटना की सूचना मिली, पुलिस, सेना, आपदा प्रबंधन की QRT टीम, 108 एंबुलेंस और राजस्व विभाग के अधिकारी तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना हो गए. भटवाड़ी के तहसीलदार, BDO और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच चुके हैं. राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है.
मौसम बना हादसे की वजह?
हेलिकॉप्टर क्रैश के पीछे खराब मौसम को बड़ी वजह माना जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम ने करवट ली है. चारधाम यात्रा मार्गों पर बारिश, गरज और ओलावृष्टि की घटनाएं हो रही हैं. मौसम विभाग ने पहले ही कई जिलों में अलर्ट जारी किया था.
और पढ़ें
- 'चारधाम यात्रा पर पड़ा पहलगाम हमले का असर', केदारनाथ-बदरीनाथ आने से कतरा रहे हैं तीर्थयात्री
- केदारनाथ यात्रा पर रहस्यमयी बीमारी ने लगाया 'ग्रहण', जानें क्यों लगा घोड़े-खच्चरों से तीर्थयात्रियों को ले जाने पर बैन?
- केदारनाथ धाम में डीजे पर डांस, तेज आवाज और मंदिर परिसर में भांगड़ा, पुलिस ने दर्ज किया FIR