मां की उम्र की महिला को दुल्हन बनाकर घर लाया बेटा, पिता-भाइयों ने गुस्से में किया ये घिनौना काम, ऐसे खुली पोल
पिथौरागढ़ जिले में 22 वर्षीय युवक द्वारा 44 वर्षीय महिला को शादी के लिए घर लाना उसके पिता को नागवार गुजरा, जिसके बाद उसने रिश्तेदारों संग मिलकर उसकी हत्या कर दी.
पिथौरागढ़: उत्तराखंड में पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग से एक चौंकाने वाला क्राइम सामने आया है, जब पुलिस ने एक महिला का केस सुलझाया जो महीनों से लापता थी. जांच के मुताबिक, क युवक के पिता ने 44 साल की महिला की हत्या कर दी. दरअसल, बेटा महिला को शादी करने के इरादे से घर लाया था. पिता इस बात से परेशान था कि उसका 22 साल का बेटा अपनी उम्र से दोगुनी उम्र की महिला के साथ रहना चाहता था, इसलिए उसने रिश्तेदारों के साथ मिलकर क्राइम का प्लान बनाया.
केस तब शुरू हुआ जब बहादुर राम ने 19 सितंबर 2025 को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई कि उनकी बहू सुनीता देवी (44) कामदीना के दादमेट में उनके घर से गायब हो गई है. कोई सुराग न मिलने पर, एक महीने बाद केस रेवेन्यू पुलिस से सिविल पुलिस को सौंप दिया गया. जांच के दौरान, पुलिस को पता चला कि बागेश्वर जिले के किसमिला के रहने वाले विजय प्रसाद (22) ने सुनीता देवी को घर छोड़कर अपने साथ रहने के लिए मना लिया था.
युवक ने महिला से शादी का किया था वादा
खबर है कि उसने सुनीता से शादी का वादा किया था, जबकि उनकी उम्र में बहुत ज्यादा अंतर था और सुनीता पहले से शादीशुदा थी. इस रिश्ते से विजय के परिवार में बहुत गुस्सा था. उसके पिता, रमेश राम (42) ने अपने बेटे के फैसले का कड़ा विरोध किया. पुलिस का कहना है कि रमेश ने अपने चचेरे भाइयों हरीश राम (43) और बलवंत राम (45) की मदद से महिला से छुटकारा पाने का फैसला किया.
लाश को रामगंगा नदी में फेंकी
पुलिस के मुताबिक, ग्रुप ने सुनीता की हत्या कर दी और सबूत छिपाने के लिए उसकी लाश रामगंगा नदी में फेंक दी. पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने जुर्म की मुख्य बातें बताईं. उनकी जानकारी के आधार पर, पुलिस ने नदी किनारे से सुनीता का बैग, दुपट्टा, बनियान और दूसरा सामान बरामद किया.
अभी तक नहीं मिली लाश
हालांकि, लाश अभी तक नहीं मिली है. पुलिस सुपरिटेंडेंट रेखा यादव ने कहा कि क्योंकि मर्डर को काफी समय हो गया है, इसलिए बॉडी ढूंढना मुश्किल होगा. हालांकि, सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. उन्होंने कन्फर्म किया कि पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मर्डर का केस दर्ज करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि बॉडी को रिकवर करने और घटनाओं का पूरा सीक्वेंस समझने के लिए आगे की जांच जारी है.