menu-icon
India Daily

हल्द्वानी में चलती कार में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे डॉक्टर, वीडियो में देखें हादसे का भयावह मंजर

यह हादसा गांधी स्कूल रोड पर मोर्चरी के पास हुआ. हालात को भांपते हुए कार को चला रहे डॉक्टर सिंघल तुरंत कार से बाहर निकल गए और इस तरह उनकी जान बच गई.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
A moving car caught fire in Haldwani
Courtesy: A moving car caught fire in Haldwani

Car Caught Fire In Haldwani: हल्द्वानी में शनिवार दोपहर एक बड़ा हादसा होने से टल गया, जब नीलकंठ हॉस्पिटल के प्रसिद्ध श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव सिंघल की कार अचानक आग की चपेट में आ गई. गनीमत रही कि समय रहते डॉ. गौरव ने स्थिति को भांप लिया और कार से सुरक्षित बाहर निकल आए. 

डॉ. गौरव ने बताया, "धुआं उठता देख मैंने तुरंत कार साइड में लगाई और बाहर निकल आया. मात्र 10 सेकंड बाद ही कार आग की लपटों से घिर गई."  इस हादसे में उनकी जान बाल-बाल बच गई.

कैसे लगी कार में आग

जानकारी के अनुसार, डॉ. गौरव सिंघल अपने अस्पताल से घर की ओर लौट रहे थे. गांधी स्कूल रोड पर मोर्चरी के पास उनकी कार से अचानक धुआं निकलने लगा. स्थिति को समझते हुए उन्होंने तत्काल कार को सड़क किनारे रोका और बाहर निकल गए. कुछ ही पलों में कार पूरी तरह आग की लपटों में घिर गई. इस भयावह दृश्य ने आसपास के लोगों में दहशत पैदा कर दी. डॉ. गौरव ने अपनी आपबीती साझा की, "मैंने कार से धुआं निकलते देखा और तुरंत बाहर निकला. यह एक चमत्कार था कि मैं सुरक्षित बच गया." 

दमकल विभाग का त्वरित एक्शन

आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. उनकी त्वरित कार्रवाई से आग पर काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. हादसे के कारण सड़क पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई और दोनों ओर का यातायात ठप हो गया. हालांकि, दमकल विभाग के प्रयासों से स्थिति को जल्द ही नियंत्रित कर लिया गया और यातायात को सामान्य कर दिया गया. सौभाग्य से इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.