सावन का महीना चल रहा है. ऐसे में कांवड़ियों का उत्साह चरम पर है. देशभर से शिवभक्त कावंड के लिए शुद्ध जल लेने हरिद्वार की यात्रा पर हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं. उत्तराखंड पुलिस ने एक बार फिर अपनी मानवता और समर्पण का परिचय दिया है.
हाल ही में, कांवड़ यात्रा के दौरान एक श्रद्धालु की कांवड़ टूट जाने पर उसका मनोबल टूट गया था. लेकिन उत्तराखंड पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए, थाने के वाहन से हर की पैड़ी तक ले जाकर दोबारा गंगाजल भरवाया और उसे बॉर्डर तक सुरक्षित पहुंचाया. इस घटना में, पुलिसकर्मी ने न केवल श्रद्धालु की मदद की, बल्कि उसकी आस्था और हिम्मत को भी मजबूत किया.
वायरल वीडियो उत्तराखंड पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर किया गया है. इसमें एक कांवड़ियां कहता दिख रहा है कि, 'कुछ लोगों ने हमारी कावंड खंडित कर दी थी जिसके बाद पुलिस हरकी पैड़ी पर अपनी कार से हमारी कावंड़ लेकर आई है.' वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके कैप्शन में लिखा गया है कि, 'ना भक्ति रुकी, ना यात्रा- जब साथ हो पुलिस का सहारा! टूटी कांवड़, टूटा मन… लेकिन हिम्मत दी उत्तराखंड पुलिस ने. थाने के वाहन से हर की पैड़ी ले जाकर दोबारा गंगाजल भरवाया और बॉर्डर तक पहुंचाकर सुरक्षित विदा किया.'
ना भक्ति रुकी, ना यात्रा — जब साथ हो पुलिस का सहारा!
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) July 17, 2025
टूटी कांवड़, टूटा मन… लेकिन हिम्मत दी उत्तराखंड पुलिस ने।
थाने के वाहन से हर की पैड़ी ले जाकर दोबारा गंगाजल भरवाया और बॉर्डर तक पहुंचाकर सुरक्षित विदा किया।#UttarakhandPolice #KanwadYatra2025 pic.twitter.com/WluHtcihgw
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां लोग उत्तराखंड पुलिस की तारीफ कर रहे हैं. कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस की यह पहल न केवल श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करती है, बल्कि उनकी आस्था और विश्वास को भी मजबूत करती है. उत्तराखंड पुलिस का यह प्रयास एक बार फिर साबित करता है कि वे केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि जनता की सेवा और सहायता में भी अग्रणी हैं.