menu-icon
India Daily

कांवड़ियों की आधे रास्ते में टूटी कांवड़, हर की पैड़ी ले जाकर थाने के वाहन से भरवाया गंगाजल, वीडियो में देखें दरियादिली

हाल ही में एक कांवड़िए की कांवड़ यात्रा के दौरान उसकी कांवड़ टूट गई, जिससे उसका मनोबल टूटने लगा. लेकिन उत्तराखंड पुलिस ने इस मौके पर सराहनीय भूमिका निभाई.

auth-image
Edited By: Yogita Tyagi
उत्तराखंड पुलिस ने की कावड़ियों की मदद

सावन का महीना चल रहा है. ऐसे में कांवड़ियों का उत्साह चरम पर है. देशभर से शिवभक्त कावंड के लिए शुद्ध जल लेने हरिद्वार की यात्रा पर हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं. उत्तराखंड पुलिस ने एक बार फिर अपनी मानवता और समर्पण का परिचय दिया है.

हाल ही में, कांवड़ यात्रा के दौरान एक श्रद्धालु की कांवड़ टूट जाने पर उसका मनोबल टूट गया था. लेकिन उत्तराखंड पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए, थाने के वाहन से हर की पैड़ी तक ले जाकर दोबारा गंगाजल भरवाया और उसे बॉर्डर तक सुरक्षित पहुंचाया. इस घटना में, पुलिसकर्मी ने न केवल श्रद्धालु की मदद की, बल्कि उसकी आस्था और हिम्मत को भी मजबूत किया.

उत्तराखंड पुलिस ने शेयर किया वीडियो 

वायरल वीडियो उत्तराखंड पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर किया गया है. इसमें एक कांवड़ियां कहता दिख रहा है कि, 'कुछ लोगों ने हमारी कावंड खंडित कर दी थी जिसके बाद पुलिस हरकी पैड़ी पर अपनी कार से हमारी कावंड़ लेकर आई  है.' वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके कैप्शन में लिखा गया है कि, 'ना भक्ति रुकी, ना यात्रा- जब साथ हो पुलिस का सहारा! टूटी कांवड़, टूटा मन… लेकिन हिम्मत दी उत्तराखंड पुलिस ने. थाने के वाहन से हर की पैड़ी ले जाकर दोबारा गंगाजल भरवाया और बॉर्डर तक पहुंचाकर सुरक्षित विदा किया.' 

लोग उत्तराखंड पुलिस की कर रहे तारीफ 

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां लोग उत्तराखंड पुलिस की तारीफ कर रहे हैं. कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस की यह पहल न केवल श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करती है, बल्कि उनकी आस्था और विश्वास को भी मजबूत करती है. उत्तराखंड पुलिस का यह प्रयास एक बार फिर साबित करता है कि वे केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि जनता की सेवा और सहायता में भी अग्रणी हैं.