menu-icon
India Daily

CM पुष्कर सिंह धामी ने कबड्डी में आजमाया हाथ, वीडियो में देखें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का खास अंदाज

देहरादून के तपोवन में आयोजित ‘सांसद खेल महोत्सव’ के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कबड्डी खेलते वीडियो वायरल हो गया. उन्होंने खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरकर उनका हौसला बढ़ाया।

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Sansad Khel Mahotsav India Daily
Courtesy: X @DIPR_UK

देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून शहर से एक दिल को छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी युवा खिलाड़ियों के साथ कबड्डी खेलते हुए दिख रहे हैं. यह वीडियो भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए खेलो इंडिया और फिट इंडिया मूवमेंट के हिस्से के तौर पर देहरादून के तपोवन में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में आयोजित 'सांसद खेल महोत्सव' (MP स्पोर्ट्स फेस्टिवल) के दौरान लिया गया था.

इस इवेंट का उद्घाटन CM धामी ने किया, जो कबड्डी के मैदान में खिलाड़ियों के साथ शामिल हुए और जोरदार एनर्जी के साथ उनका हौसला बढ़ाया. वायरल क्लिप में, उन्हें युवाओं की हिम्मत बढ़ाते, स्पोर्ट्स के लिए अपना प्यार दिखाते और सभी को याद दिलाते हुए देखा जा सकता है कि फिटनेस और टीमवर्क जिंदगी के जरूरी हिस्से हैं. उनके एक्टिव पार्टिसिपेशन ने न सिर्फ खिलाड़ियों को मोटिवेट किया बल्कि ऑनलाइन उनकी बहुत तारीफ भी हुई, कई यूजर्स ने उन्हें असली एनर्जी वाला स्पोर्टी CM कहा.  

क्या है इस फेस्टिवल का मकसद?

सांसद खेल महोत्सव उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में राज्य के सभी सांसदों द्वारा आयोजित किया जा रहा है. इस फेस्टिवल का मकसद जमीनी स्तर पर खेलों को बढ़ावा देना है. पहले फेज में स्कूली लड़के और लड़कियों के लिए न्याय पंचायत लेवल पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं. इन खेलों के विजेता ब्लॉक लेवल पर जाएंगे और बाद में दूसरे और तीसरे फेज में जिला लेवल पर जाएंगे.

कितने खेल शामिल है?

इस फेस्टिवल में पांच ओलंपिक खेल और तीन पारंपरिक भारतीय खेल शामिल हैं, जो ग्रामीण इलाकों के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देते हैं. देश भर में खेल उत्सव 21 सितंबर को 'सेवा पखवाड़ा' अभियान के तहत शुरू हुआ और 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के साथ समापन समारोह के साथ खत्म होगा.

खेलो इंडिया पहले से है प्रेरित

इस इवेंट में बोलते हुए सीएम धामी ने कहा, 'भारतीय खिलाड़ी आज हर क्षेत्र में चमक रहे हैं. उत्तराखंड सरकार एक मजबूत खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और पुरुष और महिला दोनों एथलीटों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है.' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में, खेलो इंडिया और फिट इंडिया जैसी पहलों ने लाखों युवाओं को खेलों को अपनाने के लिए प्रेरित किया है.

23 स्पोर्ट्स एकेडमी बनाने की योजना

उत्तराखंड सरकार आठ बड़े शहरों में 23 स्पोर्ट्स एकेडमी भी बना रही है और हर साल करीब 1,000 खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने के लिए स्पोर्ट्स लेगेसी प्लान लागू कर रही है. CM धामी ने गर्व से बताया कि राज्य के एथलीटों ने इस साल नेशनल गेम्स में बहुत अच्छा परफॉर्म किया, जिससे यह साबित होता है कि उत्तराखंड का स्पोर्ट्स फ्यूचर अच्छा दिख रहा है.