Video: उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, बेकाबू होकर पलटा आम से लदा ट्रक, 9 मजदूरों की मौत
देहरादून के रिस्पाना ब्रिज पर आम से लदा ट्रक पलट गया, जिससे सड़क पर हजारों आम बिखर गए. हादसे में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन लोग मौके पर पहुंचकर आम इकट्ठा करने लगे. कुछ देर के लिए ट्रैफिक बाधित हुआ, बाद में पुलिस ने ट्रक हटाकर यातायात बहाल कर दिया.
Dehradun News: देहरादून के रिस्पाना ब्रिज पर एक ट्रक जो भारी मात्रा में आम लेकर जा रहा था, अचानक पलट गया. इसके बाद सड़क पर हजारों आम बिखर गए. हादसे में कोई चोट नहीं आई, लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान इस बात पर गया कि पास से गुजर रहे लोग और स्थानीय निवासी तुरंत मौके पर पहुंच गए. उन्होंने थैले, टोकरी और बोरे लेकर बिखरे हुए आम इकट्ठे करने शुरू कर दिए.
कुछ ही मिनटों में यह जगह एक तरह के ‘मुफ्त आम मेले’ में बदल गई, जहां लोग बड़ी संख्या में आम लेने के लिए उमड़ पड़े. इस वजह से ब्रिज पर ट्रैफिक कुछ देर के लिए प्रभावित रहा. पुलिस ने तुरंत पहुंचकर ट्रक को सड़क से हटा दिया और ट्रैफिक सामान्य कर दिया.
आंध्र प्रदेश में भी हुआ ऐसा ही हादसा
वहीं, आंध्र प्रदेश के अन्नमय्या जिले के पुल्लमपेटा इलाके में रविवार रात एक आमों से लदा ट्रक पलट गया. ट्रक में बैठे 9 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 10 घायल हो गए. मजदूर आम के ऊपर बैठे थे और ट्रक पलटने के कारण वे दब गए.
पुलिस के मुताबिक, चालक ने सामने से आ रहे एक वाहन से बचने के लिए नियंत्रण खो दिया था. इस हादसे में पाँच महिलाएं भी शामिल थीं. घायल मजदूरों को राजमपेट के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.