Uttarkashi cloudburst: उत्तरकाशी की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे सीएम धामी, रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी
उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने और उसके कुछ घंटों बाद भूस्खलन की घटनाओं ने तबाही मचा दी है. 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लापता हैं. प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री धामी हालात की निगरानी कर रहे हैं. राहत कार्य जारी हैं, जबकि उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
Uttarkashi cloudburst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में मंगलवार बादल फटने की घटना के बाद हालात और भी भयावह हो गए हैं. बुधवार तड़के इसी क्षेत्र में एक बड़ा भूस्खलन हो गया, जिससे राहत एवं बचाव कार्यों में मुश्किलें और बढ़ गई हैं. इस आपदा में अब तक पांच लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि नौ सैनिक लापता बताए जा रहे हैं.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि धराली क्षेत्र में आई आपदा के बाद राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं. ITBP, SDRF, NDRF और स्थानीय लोग मिलकर लगातार बचाव अभियान में जुटे हैं. अब तक 130 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है, जबकि तलाशी और बचाव कार्य अभी भी जारी है. उन्होंने बताया कि भारी बारिश के कारण सड़कें और कुछ पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे घटनास्थल तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है. देहरादून स्थित आपदा संचालन केंद्र 24 घंटे सक्रिय है और हर संभव सहायता उपलब्ध करा रहा है. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने लगातार हालात की जानकारी ली है और केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है.
सीएम धामी से पीएम मोदी ने की बात:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात कर आपदा की स्थिति की जानकारी ली. प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन देते हुए कहा कि प्रभावितों को हर जरूरी मदद मुहैया कराई जाएगी. मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि राज्य सरकार पूरी मुस्तैदी से राहत व बचाव कार्यों में लगी है. हालांकि भारी बारिश के कारण कुछ क्षेत्रों में मुश्किलें बनी हुई हैं, लेकिन सभी एजेंसियां तालमेल के साथ कार्य कर रही हैं.
इधर भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD ने बुधवार को उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. अल्मोड़ा, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उधम सिंह नगर और उत्तरकाशी में अगले कुछ घंटों में भारी से अति भारी बारिश, तेज गरज और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.
और पढ़ें
- Haridwar Landslide Video: धराली के बाद अब हरिद्वार में दरका पहाड़, बाल-बाल बचे बाइक सवार, वीडियो में देखें खौफनाक मंजर
- Uttarkashi cloudburst: धराली त्रासदी पर अनिल बलूनी ने साथी सांसदों के साथ PM मोदी की मुलाकात
- Uttarakhand: भारी बारिश और रेड अलर्ट के चलते उत्तराखंड के इन 8 जिलों में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद