menu-icon
India Daily

LIVE Uttarkashi cloudburst: सेना ने बचाव अभियान के लिए पैदल सेना, इंजीनियरिंग टीमें भेजीं, 225 से अधिक कर्मी तैनात

Uttarakhand Floods Live Updates: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में एक बड़ा हादसा हुआ. मंगलवार दोपहर बादल फटने से चार लोगों की मौत हो गई और करीब 50 लोग लापता हैं. धराली गांव में भूस्खलन और अचानक बाढ़ आ गई. 

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Uttarakhand

Uttarakhand Floods Live Updates: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में एक बड़ा हादसा हुआ. मंगलवार दोपहर बादल फटने से पांच लोगों की मौत हो गई और करीब 50 लोग लापता हैं. धराली गांव में भूस्खलन और अचानक बाढ़ आ गई. इस दौरान वहां के घर ताश के पत्तों की तरह बिखर गए. स्थानीय लोग मदद की पुकार लगा रहे थे. राज्य आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि पानी का बहाव एक ही पहाड़ी से दो अलग-अलग दिशाओं से बह रहा था, एक धराली की ओर और दूसरा सुक्की गांव की तरफ.

हां के हरसिल क्षेत्र में बादल फटने से वहां के एक शिविर से 9 भारतीय सेना के जवान लापता बताए जा रहे हैं. उत्तरकाशी में अभी भी रेड अलर्ट जारी है. राज्य ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं - 01374-222722, 7310913129, 7500737269, 0135-2710334, 2710335, 8218867005, 9058441404.

07:13:06 PM

चमोली में 7 अगस्त को नहीं खुलेंगे स्कूल

जनपद चमोली में भारी बारिश को देखते हुए विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में गुरुवार को अवकाश घोषित किया गया है.

06:06:25 PM

अजय टम्टा ने उत्तरकाशी जाते समय चंबा में सड़क मरम्मत कार्यों का निरीक्षण किया

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने उत्तरकाशी जाते समय चंबा में सड़क मरम्मत कार्यों का निरीक्षण किया.

05:15:39 PM

उत्तरकाशी में 7 अगस्त को स्कूल बंद

भारी से भारी वर्षा के दृष्टिगत 7 अगस्त को जनपद उत्तरकाशी में कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शासकीय / गैर शासकीय एवं निजी स्कूलों के साथ सभी आंगनबाडी केन्द्र बन्द रहेंगे.

04:27:45 PM

धराली से दो घायल

धराली से दो घायल व्यक्तियों को मातली हेलीपैड के माध्यम से सुरक्षित रूप से ITBP हॉस्पिटल मातली पहुंचाया गया.

04:08:04 PM

सेना के An-32 और C-295 धराली रेस्क्यू के लिए देहरादून पहुंचे

उत्तरकाशी में बादल फटने के बाद बरेली स्थित Mi-17 और ALH Mk-III हाई अलर्ट पर हैं और आगरा से An-32 और C-295 विमान प्रभावित क्षेत्रों में मिशन के लिए देहरादून पहुँच चुके हैं.

02:22:10 PM

Uttarkashi cloudburst: धराली की स्थिति को देखकर मैं बहुत दुःखी हूं-हरीश रावत

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि धराली की स्थिति को देखकर मैं बहुत दुःखी हूं. मैंने फैसला किया है कि मैं वहां के पीड़ित भाई-बहनों से मिलने और प्राकृतिक आपदा के कारणों को नजदीक से जानने के लिए धराली जाऊंगा.

01:15:26 PM

Uttarkashi cloudburst: पौड़ी से सांसद अनिल बलूनी ने साथी सांसदों के साथ PM मोदी की मुलाकात

पौड़ी से सांसद अनिल बलूनी ने ट्वीट कर लिखा कि उत्तरकाशी के धराली में आई भीषण प्राकृतिक आपदा के संबंध में आज अपने साथी सांसदों महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह जी, श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी एवं श्री अजय भट्ट जी के साथ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से मुलाकात की. 

 

12:43:16 PM

उत्तरकाशी में बादल फटने से हुई मौतों पर इंडिया ब्लॉक ने रखा दो मिनट का मौन

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से हुई मौतों पर भारतीय ब्लॉक के नेताओं ने अपनी संवेदना व्यक्त की. राज्यसभा के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ अन्य विपक्षी नेताओं ने दो मिनट का मौन रखा.

12:36:01 PM

Uttarkashi cloudburst: 'CM धामी ने सुरक्षित बचाने का दिया आश्वासन'-पीड़ित

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात के बाद धराली बादल फटने के एक पीड़ित ने कहा, "मैं धराली गांव से हूं और मेरा छोटा भाई और उसका परिवार कल से लापता है। सीएम धामी ने कहा कि हम मौसम के ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि लोगों को एयरलिफ्ट करके सुरक्षित स्थानों पर लाया जा सके' सीएम ने हमें आश्वासन दिया है कि लोगों को सुरक्षित बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

12:21:12 PM

उत्तरकाशी-हर्षिल मार्ग पर सड़क साफ करने का काम

12:20:24 PM

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया निरिक्षण

सीएम धामी ने किया निरिक्षण

11:52:01 AM

अब तक 4 लोगों की मौत- DIG मोहसिन शहीदी

11:50:44 AM

ऋषिकेश में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा

उत्तराखंड: ऋषिकेश में परमार्थ निकेतन आश्रम के आरती स्थल पर गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा.

11:51:01 AM

ITBP, SDRF, BRO की टीम वहां पर मौजूद हैं- DIG मोहसिन शहीदी

उत्तरकाशी जिले के धराली में बादल फटने की घटना पर NDRF के DIG मोहसिन शहीदी ने कहा-

 

11:44:42 AM

उत्तरकाशी में अभी भी तेज बारिश जारी

उत्तरकाशी में तेज बारिश अभी तक जारी है. भागीरथी नदी पर बना पुल बह गया.

11:21:36 AM

यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और डरावना है- प्रियंका चतुर्वेदी

10:51:35 AM

कई स्थानों पर सड़कें क्षतिग्रस्त

10:41:44 AM

जो तबाही मची है वो भयावह दृश्य है- प्रमोद तिवारी

10:38:11 AM

यह बेहद दुखद है- प्रियंका गांधी वाड्रा

उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने की घटना पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा- 

#WATCH दिल्ली: उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने की घटना पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "यह बेहद दुखद है। हिमाचल प्रदेश और वायनाड में भी ऐसी ही घटनाएं घटी हैं...हमें रोकथाम के लिए एक व्यापक रणनीति बनाने की जरूरत है ताकि ऐसी घटनाएं बार-बार न हों..." pic.twitter.com/IZiUabkRGq

— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2025

10:35:49 AM

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचे सीएम धामी

10:35:14 AM

उत्तरकाशी जिले के धराली में बचाव अभियान

10:34:06 AM

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी का किया हवाई सर्वेक्षण

10:09:57 AM

हमारी सभी एजेंसियां बचाव कार्य कर रही हैं- सीएम धामी

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का कहना है-

09:55:54 AM

हमारे पास 4-5 चॉपर उपलब्ध हैं- आशीष चौहान

09:54:31 AM

पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी के धराली गांव पहुंचे

09:36:13 AM

पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी के धराली गांव के लिए रवाना

09:35:39 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की फोन पर बात

08:34:46 AM

शिमला में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

08:34:17 AM

भटवारी क्षेत्र में सड़क क्षतिग्रस्त

उत्तराखंड: उत्तरकाशी के धराली में कल बादल फटने और अचानक आई बाढ़ के बाद भटवारी क्षेत्र में सड़क क्षतिग्रस्त हो गई.

08:33:28 AM

चंबा, टिहरी गढ़वाल के कुछ हिस्सों में बारिश

08:30:29 AM

प्लासडा चौकी से आगे एक कार मलबे में फंसी

08:29:46 AM

सड़कों को जेसीबी की मदद से किया जा रहा साफ

त्तरकाशी-हर्षिल मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन के कारण अवरुद्ध सड़कों को जेसीबी की मदद से साफ किया जा रहा है.

08:28:25 AM

उत्तरकाशी में बादल फटने के बाद का दृश्य

08:28:04 AM

उत्तरकाशी में फटा बादल 

मंगलवार दोपहर भारी बारिश के बीच उत्तराखंड के धराली गांव में बाढ़ का पानी तेजी से आया और रास्ते में आने वाली हर चीज बह गई.