IND Vs SA

Uttarakhand Cloudburst: उत्तराखंड के चमोली में फटा बादल, ढह गए कई मकान और पुल; अलकनंदा खतरे के निशान के ऊपर

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में क्लाउडबर्स्ट की घटना ने तबाही मचा दी. अचानक हुई इस आपदा से मकान और पुल ढह गए, जिससे कई परिवार फंस गए और मवेशी दब गए. प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है, जबकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.

Social Media
Km Jaya

Uttarakhand Cloudburst: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में क्लाउडबर्स्ट की घटना ने तबाही मचा दी. अचानक हुई इस आपदा से मकान और पुल ढह गए, कई परिवार फंस गए और मवेशी दब गए. प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है, जबकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.

चमोली जिले के देवाल ब्लॉक के मोपाटा क्षेत्र में क्लाउडबर्स्ट से बड़ा नुकसान हुआ है. यहां तारा सिंह और उनकी पत्नी लापता हो गए हैं, जबकि विक्रम सिंह और उनकी पत्नी घायल हो गए और इस तबाही में उनका पशुशाला गिर जाने की वजह से 15 से 20 मवेशी मलबे में दब गए. 

नदियों का जलस्तर और बढ़ा

रुद्रप्रयाग जिले में अलकनंदा और मंदाकिनी नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. केदारनाथ घाटी के लवाड़ा गांव में मोटर मार्ग का पुल बह गया, जिससे संपर्क टूट गया है. चेनगाड़ क्षेत्र की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है. रुद्रप्रयाग में हनुमान मंदिर पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. कई घरों में नदी का पानी घुस गया, जिसके बाद प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया.

मुख्यमंत्री धामी की अपील

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर शोक जताया और कहा कि रुद्रप्रयाग व चमोली जिलों में क्लाउडबर्स्ट से परिवारों के फंसे होने की दुखद सूचना मिली है. उन्होंने आश्वासन दिया कि राहत-बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं. धामी ने आपदा सचिव और जिलाधिकारियों से लगातार संपर्क में रहकर आवश्यक निर्देश दिए हैं.

प्रशासन की कार्रवाई

रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि बसुकेदार क्षेत्र में भारी बारिश से चार मकान बह गए हैं, लेकिन सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. उन्होंने कहा कि वहां की स्थिति की लगातार नजर रखा जा रहा है. भारी बारिश के मद्देनजर रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चमोली, हरिद्वार और पिथौरागढ़ जिलों के सभी स्कूल आज बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं.