menu-icon
India Daily

CG Monsoon Alert: छत्तीसगढ़ में बारिश का कड़ा इम्तिहान, अगले 4 दिन भारी, बिजली गिरने का अलर्ट, जानें कहां कितना खतरा!

राजधानी रायपुर में 23 जुलाई को बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और एक-दो बार बारिश की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि 24 जुलाई से प्रदेश भर में बारिश की तीव्रता और बढ़ेगी, जिससे मध्य और उत्तरी जिलों में भी भारी वर्षा संभव है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Weather Update
Courtesy: Pinterest

CG Monsoon Alert: छत्तीसगढ़ में मानसून का कहर तेज होता जा रहा है और अब राज्यवासियों को अगले चार दिनों तक मौसम से संभलकर रहने की जरूरत है. मौसम विभाग ने भारी से बहुत भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है, खासकर दक्षिणी जिलों में. लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पहले ही प्रभावित है और अब चक्रवाती परिसंचरण के कारण स्थिति और गंभीर हो सकती है.

राजधानी रायपुर से लेकर बस्तर, बिलासपुर और दुर्ग तक मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल चुका है. बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जिससे छत्तीसगढ़ में वर्षा की तीव्रता 24 जुलाई से और बढ़ेगी. इस बीच तापमान में गिरावट और बादलों की गर्जना ने मौसम को और भी रहस्यमयी बना दिया है.

भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना

छत्तीसगढ़ में मानसून की वापसी जोरदार हो चुकी है और अब मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में अगले चार दिनों तक मूसलधार बारिश की चेतावनी जारी की है. खासतौर पर बस्तर, सुकमा, दंतेवाड़ा और बीजापुर जैसे दक्षिणी जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है, जिससे लोगों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.

मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी में एक नया चक्रवाती परिसंचरण बनने की संभावना है. यह परिसंचरण अगले 48 घंटों में एक कम दबाव का क्षेत्र विकसित कर सकता है, जिससे पूरे छत्तीसगढ़ में वर्षा की गतिविधियां तेज होंगी. मानसून द्रोणिका इस समय श्रीगंगानगर से लेकर बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है, जिससे प्रदेश के वातावरण में नमी बढ़ रही है.

24 घंटे भारी

बीते 24 घंटों में रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और बस्तर संभाग में मध्यम बारिश दर्ज की गई। वहीं, बस्तर के कुछ हिस्सों में झमाझम बारिश ने जनजीवन प्रभावित किया है। तापमान में भी गिरावट देखी गई है-रायपुर और राजनांदगांव में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि दुर्ग में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री तक लुढ़क गया.

राजधानी रायपुर में 23 जुलाई को बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और एक-दो बार बारिश की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि 24 जुलाई से प्रदेश भर में बारिश की तीव्रता और बढ़ेगी, जिससे मध्य और उत्तरी जिलों में भी भारी वर्षा संभव है.

इस बीच प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम अलर्ट पर नजर रखें, खुले इलाकों में बिजली चमकते समय ना जाएं और आवश्यक सावधानियां बरतें. बारिश के इस दौर में सुरक्षित रहना ही सबसे बड़ी जिम्मेदारी है.