शीतकाल के लिए बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तारीख आई सामने, यहां जानें क्या है पूरी प्रक्रिया
Badrinath Yatra: बदरीनाथ धाम के कपाट 25 नवंबर दोपहर 2 बजकर 56 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे. कपाट बंद होने से पहले पंच पूजाओं का आयोजन होगा. अब तक 14.20 लाख से ज्यादा श्रद्धालु बदरीनाथ और 16 लाख से ज्यादा श्रद्धालु केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं.
Badrinath Yatra: उत्तराखंड के चमोली जिले में विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट इस साल 25 नवंबर को दोपहर 2:56 बजे शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे. विजयदशमी के अवसर पर मंदिर परिसर में हुए धार्मिक समारोह के दौरान रावल अमरनाथ नंबूदरी ने यह घोषणा की. कपाट बंद करने की तिथि धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल और वेदपाठी विद्वानों द्वारा पंचांग गणना के बाद तय की गई है.
कपाट बंद होने से पहले परंपरागत पंच पूजाएं 21 नवंबर से शुरू होंगी.
- 21 नवंबर – भगवान गणेश की पूजा और उनके कपाट बंद
- 22 नवंबर – आदि केदारेश्वर मंदिर एवं शंकराचार्य मंदिर के कपाट बंद
- 23 नवंबर – खडग-पुस्तक पूजन एवं वेद ऋचाओं का वाचन समाप्त
- 24 नवंबर – मां लक्ष्मी को कढ़ाई भोग अर्पित
- 25 नवंबर – दोपहर 2:56 बजे श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद
इसके बाद 26 नवंबर को रावल जी, श्री कुबेर जी और उद्धव जी की गद्दी पांडुकेश्वर स्थित श्री नृसिंह मंदिर प्रस्थान करेगी.
इस साल लाखों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
मानसून की आपदा के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ. अब तक 14,20,357 से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने बदरीनाथ धाम और 16,02,420 से अधिक ने केदारनाथ धाम के दर्शन किए है. इस प्रकार दोनों धामों में कुल 30 लाख 22 हजार 777 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया कि कपाट बंद होने से पहले एक माह तक यात्रा जारी रहेगी और भक्त भगवान के दर्शन का लाभ उठा सकते हैं.
हक-हकूकधारियों को दी गई पगड़ी
धार्मिक परंपरा के तहत कपाट बंद होने की घोषणा के समय हक-हकूकधारियों को सम्मानित किया गया. बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने वर्ष 2026 के लिए धारियों को पगड़ी भेंट की. इसमें भंडारी थोक से मनीष भंडारी, मेहता थोक से महेंद्र सिंह मेहता और दिनेश भट्ट, कमदी थोक से कुलभूषण पंवार शामिल रहे.
- केदारनाथ धाम – 23 अक्टूबर (भैया दूज)
- यमुनोत्री धाम – 23 अक्टूबर (भैया दूज)
- गंगोत्री धाम – 22 अक्टूबर (अन्नकूट गोवर्धन पूजा)
- मध्यमहेश्वर धाम – 18 नवंबर
- तुंगनाथ धाम – 6 नवंबर
बदरीनाथ धाम चार धामों में से एक प्रमुख धाम है. इसे 'नारायण का निवास' कहा जाता है और यहां शीतकाल में भगवान बदरीनाथ की पूजा जोशीमठ स्थित नृसिंह मंदिर में होती है. यात्रियों का कहना है कि कपाट बंद होने से पहले भगवान के दर्शन करना उनके लिए जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य है.
और पढ़ें
- AP Dhillon House Firing: पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर पर हुई फायरिंग मामले में बिश्नोई गैंग के गुर्गे को हुई 6 साल की जेल
- 'अर्थ व काम के पीछे भाग रही दुनिया को दिखाना होगा धर्म का मार्ग', RSS के शताब्दी वर्ष पर भागवत की 10 बड़ी बातें
- Jolly LLB 3 BO Collection Day 13: 'दशहरे' पर अक्षय कुमार-अरशद वारसी की हुई चांदी! 13वें दिन 100 करोड़ के पार पहुंची 'जॉली एलएलबी 3'