Haridwar Landslide Video: धराली के बाद अब हरिद्वार में दरका पहाड़, बाल-बाल बचे बाइक सवार, वीडियो में देखें खौफनाक मंजर

धराली की भीषण आपदा के बाद हरिद्वार में भी पहाड़ टूटकर गिर पड़ा. बाइक सवार युवक बाल-बाल बचे. घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ है. उत्तराखंड में लगातार बारिश से भूस्खलन और आपदाएं बढ़ती जा रही हैं. प्रशासन ने सतर्क रहने की सलाह दी है.

Social Media
Km Jaya

Haridwar Landslide Video: उत्तराखंड में कुदरत का दिखा खौफनाक कहर. एक तरफ धराली में बादल फटने से तबाही का मंजर अभी भी सामने है, तो दूसरी ओर हरिद्वार में लगातार हो रही बारिश ने लोगों की चिंता और बढ़ा दी है. मंगलवार को धराली में प्राकृतिक आपदा ने तबाही मचाई और उसी दिन हरिद्वार में हुए एक हादसे ने सभी को डरा दिया. इस हादसे में पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा अचानक सड़क पर गिर गया, जिसमें कुछ बाइक सवार युवक बाल-बाल बच गए. गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ.

हरिद्वार में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश जारी है. मंगलवार को कुछ युवक हर की पौड़ी से भीमगोडा की ओर बाइक से जा रहे थे. बारिश के बावजूद सड़क पर अच्छी-खासी आवाजाही थी. अचानक एक पहाड़ी हिस्सा टूटकर सड़क पर आ गिरा और बाइक सवारों पर मलबा गिर गया. बाइक फिसलकर गिर गई और युवक भी सड़क पर जा गिरे लेकिन गनीमत रही कि सभी सुरक्षित बच निकले. इस पूरी घटना का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.

देखें वीडियो

नजारे को देखकर सहमे लोग

वीडियो देखकर यह अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं कि हादसा कितना बड़ा हो सकता था. राहगीर और स्थानीय लोग भी इस नजारे को देखकर सहम गए. इस घटना ने लोगों को धराली की तबाही की याद दिला दी. मंगलवार को उत्तरकाशी जिले के धराली में बादल फटने के कारण खीर गंगा नदी में विनाशकारी बाढ़ आ गई थी. इस हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 50 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं. राहत की बात यह रही कि 130 से ज्यादा लोगों को बचा लिया गया.

पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के चलते भूस्खलन और पहाड़ दरकने की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, खासतौर से पर्वतीय क्षेत्रों में सफर करते समय सावधानी बरतने की अपील की गई है.