'पाकिस्तान-बांग्लादेश में हिंदुओं पर होने वाले अत्याचार के लिए भी कांग्रेस बराबर की जिम्मेदार', योगी आदित्यनाथ

लखनऊ में ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राष्ट्रवाद को कमजोर करने वाला कोई भी व्यक्ति भारत का हितैषी नहीं हो सकता. उन्होंने पाकिस्तान और बांग्लादेश में घटती हिंदू आबादी के आंकड़े पेश करते हुए इसके लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि विभाजन के समय अगर कांग्रेस ने दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति दिखाई होती तो निर्दोष हिंदुओं, सिखों और बौद्धों का नरसंहार नहीं होता.

web
Kuldeep Sharma

लखनऊ में ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने पाकिस्तान और बांग्लादेश में घटती हिंदू आबादी के आंकड़े पेश करते हुए इसके लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि विभाजन के समय अगर कांग्रेस ने दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति दिखाई होती तो निर्दोष हिंदुओं, सिखों और बौद्धों का नरसंहार नहीं होता.

‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जमकर गरजे. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जो भी भारत के राष्ट्रवाद को कमजोर करता है, वह देश का हितैषी नहीं हो सकता.