'पाकिस्तान-बांग्लादेश में हिंदुओं पर होने वाले अत्याचार के लिए भी कांग्रेस बराबर की जिम्मेदार', योगी आदित्यनाथ
लखनऊ में ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राष्ट्रवाद को कमजोर करने वाला कोई भी व्यक्ति भारत का हितैषी नहीं हो सकता. उन्होंने पाकिस्तान और बांग्लादेश में घटती हिंदू आबादी के आंकड़े पेश करते हुए इसके लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि विभाजन के समय अगर कांग्रेस ने दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति दिखाई होती तो निर्दोष हिंदुओं, सिखों और बौद्धों का नरसंहार नहीं होता.
web
लखनऊ में ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने पाकिस्तान और बांग्लादेश में घटती हिंदू आबादी के आंकड़े पेश करते हुए इसके लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि विभाजन के समय अगर कांग्रेस ने दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति दिखाई होती तो निर्दोष हिंदुओं, सिखों और बौद्धों का नरसंहार नहीं होता.
‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जमकर गरजे. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जो भी भारत के राष्ट्रवाद को कमजोर करता है, वह देश का हितैषी नहीं हो सकता.
और पढ़ें
- 'भारत पर लगाए टैरिफ ने पुतिन को मुझसे बातचीत को किया प्रेरित', ट्रंप ने रूस-यूक्रेन समझौते को लेकर किया बड़ा दावा
- 'ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ ऐतिहासिक उदाहरण', स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति मुर्मू का देश के नाम संबोधन
- 'रानी लक्ष्मीबाई के लिए लड़ी', स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कर्नल सोफिया कुरैशी ने केबीसी में परिवार के बारे में किए बड़े खुलासे