menu-icon
India Daily

आंखें फोड़ी, हड्डियां तोड़ी... दलित महिला की हत्या को लेकर CM योगी-अखिलेश के बीच छिड़ी जंग

उत्तर प्रदेश के अयोध्या से कथित तौर पर एक दलित लड़की के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर देने का मामला सामने आया है. विपक्षी पार्टियों ने इस घटना को सरकार की विफलता बताई है. वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा को लेकर बड़ा बयान दे दिया है.

shanu
Edited By: Shanu Sharma
आंखें फोड़ी, हड्डियां तोड़ी... दलित महिला की हत्या को लेकर CM योगी-अखिलेश के बीच छिड़ी जंग
Courtesy: Social Media

Dalit Womans Murder: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक 22 वर्षीय दलित महिला के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई. यूपी के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में 5 फरवरी को होने वाले उपचुनाव के कारण इस मामले पर राजनीतिक बवाल बढ़ गया है. घटना के बारे में मिल रही जानकारी के मुताबिक महिला गुरूवार रात से ही अपने घर से लापता थी, जिसके बाद शनिवार को उसके शव को गांव के पास लावारिस तरीके से पाया गया.

इस मामले के सामने आती ही राजनीतिक हलचल और भी ज्यादा तेज हो गई है. विपक्षी पार्टियों ने इसे राज्य सरकार की विफलता बताई है. विपक्ष के नेताओं का कहना है कि भाजपा की नेतृत्व वाली यूपी सरकार कानून-व्यवस्था को संभाल पाने में विफल रही है. 

सीएम योगी का पलटवार

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने उपर लगे इस आरोप पर पलटवार किया है. उन्होंने मिल्कीपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए विपक्ष पर पलटवार किया. साथ ही इस अपराध में उन्होंने सपा सदस्यों की संभावित संलिप्तता का संकेत दिया. उन्होंने कहा कि अयोध्या में दलित बेटी के साथ हुए अपराध को याद रखें. जब जांच तह तक जाएगी, तो सपा के किसी न किसी बदमाश की संलिप्तता जरूर सामने आएगी. महिला के परिवार ने शुक्रवार को अयोध्या थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. अगली सुबह उसका शव उसके घर से करीब 500 मीटर दूर उसके जीजा ने देखा. परिवार वालों का कहना है कि लड़की के शव बहुत बेरहम हालत में मिला है.

पुलिस ने दी जानकारी

इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम से पता चला है कि महिला की मौत सदमे और रक्तस्राव के कारण हुई. हालांकि पुलिस द्वारा यौन उत्पीड़न की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है, लेकिन फोरेंसिक टीमों ने जांच के लिए नमूने एकत्र किए हैं. वरिष्ठ एसपी राज करण नैयर ने रविवार को कहा कि सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सूचना के आधार पर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. 

अयोध्या सांसद का वीडियो वायरल 

इस मामले के सामने आते ही अयोध्या लोकसभा सांसद अवधेश प्रसाद ने दोषियों को सजा दिलाने का ऐलान किया है. अयोध्या सांसद का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह फूंट-फूंट कर रोते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं उन्हें यह कहते सुना जा सकता है कि अगर वह परिवार और पीड़िता को न्याय नहीं दिलवा पाए तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. हालांकि अयोध्या सांसद के इस वीडियो को बीजेपी नेता द्वारा नौटंकी करार दिया गया है.