menu-icon
India Daily

पहले एक्सीडेंट फिर बदमाशों ने जला कर राख कर दिया घर, जानें कहां का है दर्दनाक मामला?

12 जून को UP के मंधना निवासी बंदना कुशवाहा को एक अज्ञात व्यक्ति ने मोटरसाइकिल (नंबर UP 8HV 6728) से टक्कर मार दी. जब उनके पति जितेंद्र ने बाइक की पूछताछ करनी चाही, तो पहले उनके साथ कुछ लोगों ने मारपीट की. फिर 15 जून की रात करीब 1:00 बजे, जितेंद्र के घर में आग लगा दी.

garima
Edited By: Garima Singh
पहले एक्सीडेंट फिर बदमाशों ने जला कर राख कर दिया घर, जानें कहां का है दर्दनाक मामला?
Courtesy: x

UP Criem News: उत्तर प्रदेश के मंधना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जितेंद्र कुमार कुशवाहा की पत्नी, बंदना कुशवाहा, के साथ हुई सड़क दुर्घटना ने न केवल उनके परिवार को संकट में डाला, बल्कि इसके बाद हुई हिंसा और आगजनी ने मामले को और गंभीर बना दिया. 

दिनांक 12 जून 2025 को, उत्तर प्रदेश के मंधना निवासी बंदना कुशवाहा को एक अज्ञात व्यक्ति ने मोटरसाइकिल (नंबर UP 8HV 6728) से टक्कर मार दी, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें गंभीर चोटें आई.  जितेंद्र ने अपनी पत्नी को तुरंत रामा हॉस्पिटल में भर्ती कराया. हादसे के बाद, स्थानीय निवासी लव सिंह और गोपाल सिंह ने कथित तौर पर चालक को बचाने के लिए उसे मौके से भगा दिया. जब जितेंद्र ने चालक का नाम और गाड़ी का नंबर मांगा, तो इन लोगों ने पुलिस के सामने ही जितेंद्र के साथ मारपीट की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी. 

हिंसा और धमकियों का सिलसिला

इस घटना के बाद, जितेंद्र ने पुलिस में शिकायत दर्ज करने की कोशिश की, लेकिन मामला और उलझ गया. कथित तौर पर स्थानीय नेता  फुड्डू सिंह ने जितेंद्र को फोन पर धमकी दी. यह धमकी केवल शब्दों तक सीमित नहीं रही. 15 जून की रात करीब 1:00 बजे, इन लोगों ने जितेंद्र के घर में आग लगा दी. इस आगजनी में उनका पूरा घर और कीमती सामान जलकर राख हो गया. 

पड़ोसियों ने बचाई बच्चों की जान

आग की लपटों से घिरे घर में जितेंद्र के बच्चे फंस गए थे. पड़ोसियों ने रस्सी के सहारे बच्चों को छत के रास्ते सुरक्षित निकाला, वरना यह हादसा और भी भयावह हो सकता था. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक जितेंद्र का सब कुछ जल चुका था. 

प्रशासन की चुप्पी

इस भयावह घटना के बाद, जितेंद्र लगातार पुलिस और उच्च अधिकारियों से मदद की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है.