नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) ने पूरे राज्य में 41,424 होम गार्ड पोस्ट के लिए बड़ी भर्ती ड्राइव की घोषणा की है. यह हाल के सालों में घोषित सबसे बड़ी जॉब ओपनिंग में से एक है, जिससे हजारों युवा कैंडिडेट्स को सरकारी नौकरी पाने का मौका मिलेगा. एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो चुका है और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 17 दिसंबर 2025 है.
इंटरेस्टेड कैंडिडेट्स को ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए ऑफिशियल UPPRPB वेबसाइट पर जाना होगा. बोर्ड ने बताया है कि वैकेंसी की कुल संख्या बदल सकती है और बिना कोई कारण बताए किसी भी स्टेज पर भर्ती प्रोसेस कैंसिल किया जा सकता है. कैंडिडेट्स को अप्लाई करने से पहले सभी इंस्ट्रक्शन्स ध्यान से पढ़ने चाहिए.
सिर्फ वही कैंडिडेट एलिजिबल माने जाएंगे जो उस इलाके के रहने वाले हैं जहां से वे अप्लाई कर रहे हैं. किसी भी तरह की फिजिकल हेल्थ प्रॉब्लम या क्रिमिनल बैकग्राउंड वाले एप्लिकेंट रिक्रूटमेंट में हिस्सा नहीं ले सकते. होम गार्ड पोस्ट के लिए अप्लाई करने के लिए, कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से क्लास 10 पास होना जरूरी है. कम से कम उम्र की लिमिट 18 साल है, जबकि ज्यादा से ज्यादा उम्र की लिमिट 30 साल है. हालांकि, रिजर्व्ड कैटेगरी के कैंडिडेट को सरकारी नियमों के हिसाब से उम्र में छूट मिलेगी.
अलग-अलग कैटेगरी के लिए एप्लीकेशन फीस अलग-अलग है. जनरल, OBC, और EWS कैंडिडेट को ₹400 देने होंगे, जबकि SC और ST कैंडिडेट को ₹300 देने होंगे. एप्लीकेशन फॉर्म चेक होने के बाद, एलिजिबल कैंडिडेट को लिखे हुए एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा. टेस्ट में जनरल नॉलेज पर आधारित 100 सवाल होंगे, जिनके 100 मार्क्स होंगे और कैंडिडेट को एग्जाम पूरा करने के लिए 2 घंटे दिए जाएंगे.