UP Police : यूपी के गाज़ियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसमें एक होटल कर्मी रोटी पर थूकते हुए देखा गया. यह घटना खोड़ा पालिका क्षेत्र स्थित 'दिल्ली चिकन पॉइंट' होटल की बताई जा रही है. इस शर्मनाक हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होते ही गाज़ियाबाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. मामले का संज्ञान लेते हुए, होटल में काम करने वाले आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की हरकतें न केवल सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं, बल्कि सामाजिक दृष्टि से भी निंदनीय है.
#Ghaziabad के खोड़ा थाना क्षेत्र में रोटी पर थूकने का वीडियो आया सामने,
— प्रवीन मिश्रा/praveen mishra 🇮🇳 (@Praveen_mishra9) January 10, 2025
खोड़ा पालिका क्षेत्र में दिल्ली चिकन पॉइंट होटल पर काम करने वाले युवक ने रोटी पर कई बार थूका वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।
वीडियो का संज्ञान लेते ही पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया, @myogiadityanath pic.twitter.com/Rqd8HKt76x
होटल प्रशासन पर उठे सवाल
इस घटना के बाद होटल प्रशासन की निगरानी और उनके कर्मियों के व्यवहार पर सवाल खड़े हो गए हैं. स्थानीय लोगों ने होटल प्रबंधन की लापरवाही को लेकर नाराजगी जताई है और सख्त कार्रवाई की मांग की है. होटल जैसे सार्वजनिक स्थानों पर इस प्रकार की हरकतों से ग्राहक की सुरक्षा और विश्वास पर बड़ा आघात पहुंचता है.
थाना खोड़ा पुलिस टीम द्वारा रेस्टोरेन्ट में रोटी बनाते समय रोटियों पर थूकने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार ।@Uppolice @ghaziabadpolice pic.twitter.com/h75aoxieIA
— DCP TRANS HINDON COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@DCPTHindonGZB) January 10, 2025
पुलिस जांच में जुटी
खाद्य विभाग की ओर से वीडियो पर संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कराया करा लिया गया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने इरफान नाम के आरोपिको को गिरफ्तार कर, उससे पूछताछ शुरू कर दी है. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.