menu-icon
India Daily

पुलिस के हत्थे चढ़ा हाथरस कांड का मुख्य आरोपी, UP पुलिस को देखते ही कर दिया सरेंडर

Hathras Stampede: हाथरस भगदड़ मामले के मुख्य आरोपी देव प्रकाश मुधकर को उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूपी पुलिस ने उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया. उसने खुद ही पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूपी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. मुख्य आरोपी के गिरफ्त में आने से इस केस में और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. नारायण साकार विश्व हरि उर्फ भोले बाबा भी गायब चल रहे हैं. बताया जा रहा है कि हाथरस में हुई भगदड़ के बाद मुख्य आरोपी की बाबा से बातचीत हुई थी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
hathras stampede
Courtesy: Social Media

Hathras Stampede:  हाथरस में हुई भगदड़ मामले के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरोपी देव प्रकाश मधुकर को शुक्रवार को यूपी पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया. दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में यूपी पुलिस मुख्य आरोपी को पकड़ने पहुंची थी. पुलिस को देख आरोपी ने खुद ही सरेंडर कर दिया. मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी से इस केस में और भी परते खुल सकती हैं. इस मामले में यह सातवीं गिरफ्तारी थी. इससे पहले पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया था.

हाथरस में नारायण साकार विश्व हरि उर्फ भोले बाबा के सत्संग के आयोजन देव प्रकाश मधुकर ने ही कराया था. उसने यूपीपी के सामने खुद को सरेंडर किया.भोले बाबा के वकील  एपी सिंह ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उन्होंने मुख्य आरोपी को पुलिस के सामने सरेंडर कराया है. देव प्रकाश मधुकर पर यूपी पुलिस ने एक लाख रुपए का रखा था. देव प्रकाश मधुकर को शनिवार को पुलिस कोर्ट में पेश कर सकती है. 

दिल्ली के इस जगह में देव प्रकाश ने किया सरेंडर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हाथरस भगदड़ कांड के मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर ने दिल्ली के नजफगढ़ - उत्तम नगर के बीच खुद को यूपीपी के सामने सरेंडर किया. हाथरस पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी से पूछताछ की जा रही है. 

भगदड़ के बाद बाबा से फोन पर की थी बात

हाथरस सत्संग कार्यक्रम का मुख्य आयोजक देव प्रकाश मधुकर को नारायण साकार विश्व हरि उर्फ भोले बाबा का खास बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हादसे के बाद उसने बाबा से फोन पर बात भी की थी. इस घटना के बाद से ही मधुकर लापता चल रहा था. उसके परिवार वाले भी लापता बताए जा रहे हैं. 

2 जुलाई को मची थी भगदड़, चली गई थी 121 की जान

हाथरस जिले के फुलरई गांव में 2 जुलाई को सत्संग का आयोजन हुआ था. आयोजन खत्म होने के बाद जब नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा कार से जाने लगे तो भक्त उनका आशीर्वाद लेने के लिए दौड़े. इस दौरान सेवादारों ने भीड़ को रोका. इसी वजह से भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 121 लोगों की जान चली गई.