Kasganj Hadsa : उत्तरप्रदेश के कासगंज के दरियावगंज थाना क्षेत्र में गढ़ई गांव के पास गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलटने से 24 लोगों की मौत हो गई. ये लोग एक बच्चे का मुंडन कराने जाने के साथ ही गंगा स्नान भी करने जा रहे थे.
उत्तर प्रदेश में ऐसा पहला हादसा नहीं है जब ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कइयों की जिंदगी को निगला हो. इसके पहले भी लखनऊ, कानपुर, लखीमपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली से सफर करने की वजह से काफी लोगों की जान जा चुकी है.
साल 2022 के अक्टूबर में सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लोगों से अपील की थी कि 'ट्रैक्टर-ट्रॉली का उपयोग सिर्फ कृषि कार्यों और माल ढुलाई के लिए ही करें. इससे सवारियां न ढोएं. जीवन अनमोल है, कृपया लापरवाही न बरतें.'
प्रिय प्रदेश वासियो,
मेरी अपील है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली का उपयोग सिर्फ कृषि कार्यों और माल ढुलाई के लिए ही करें। इससे सवारियों की ढुलाई कदापि न करें।
जीवन अमूल्य है, कृपया लापरवाही न बरतें।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 1, 2022
सीएम योगी की इस अपील के बाद भी यातायात विभाग ने ट्रैक्टर-ट्रॉली, डाला या डंपर से सवारियां ढोने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने व 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाने का नियम बनाया था. इसके साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान भी चलाया गया. कुछ दिनों के बीतते ही फिर ग्रामीणों ने मनमानी और प्रशासन ने अनदेखी की शुरुआत कर दी.
लोगों की मनमानी और प्रशासन की लापरवाही का नतीजा कासगंज हादसे के रूप में देखने को मिला, जिसमें 24 लोगों ने अपने जीवन से धो लिया.