यूपी में चोटी काटने की एक और घटना सामने आयी है. उत्तर प्रदेश के रामपुर में भाभी ने अपने ही ननद की चोटी काट दी. बताया जा रहा है कि अंधविश्वास का शिकार होकर भाभी ने अपने ननद की चोटी काट ली. जब भाभी इस घटना को अंजाम दे रही थी. उस समय उसकी ननद सोयी थी. भाभी ने जैसे ही उसकी चोटी काटी तभी अचानक ननद का नींद खुल गया.
हालांकि तब तक ननद की चोटी कट गयी थी. जब ननद इसका विरोध करने लगी तो भाभी उसे धक्का देकर फरार हो गयी. ननद नाबालिग थी. घटना के दूसरे दिन नाबालिग के परिजनों ने भाभी और उसके पति को पंचायत बुलाया. पंचायत ने भाभी पर नाबालिग लड़की का चोटी काटने के जुर्म में 20 हजार का जुर्माना लगाया. इसके विरोध में भाभी ने ननद और उसके परिवार वालों के खिलाफ अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी.