ये कैसा मजाक! वैक्यूम क्लीनर से नाबालिग के प्राइवेट पार्ट में भर दी हवा; फटी आंत, हालत गंभीर

UP Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नाबालिग के दोस्तों का मजाक उसके जान पर बन आई. नाबालिग के दोस्तों ने मजाक-मजाक में नाबालिग के प्राइवेट पार्ट में वैक्यूम क्लीनर से हवा भर दी, जिससे उसकी आंत फट गई. फिलहाल, नाबालिग की हालत गंभीर है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

India Daily Live

UP Crime News: लखनऊ के हुसैनगंज से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां कुछ लड़कों ने मजाक-मजाक में अपने नाबालिग दोस्त के प्राइवेट पार्ट में वैक्यूम क्लीनर से हवा भर दी. घटना में नाबालिग की हालत गंभीर हो गई, जिसके बाद उसे अस्पताल में एडमिट कराया गया. यहां डॉक्टरों ने नाबालिग की हालत गंभीर बताते हुए उसकी आंत के फटने की बात कही.

जानकारी के मुताबिक, आरोपी और पीड़ित हुसैनगंज में सिंचाई विभाग के पास हुंडई शो रूम में काम करते हैं. गुरुवार को तीन चार दोस्तों ने मजाक में नाबालिग के प्राइवेट पार्ट में वैक्यूम क्लीनर से हवा भर दी, जिससे बाद नाबालिग का शरीर फूल गया और वो बेहोश हो गया. 

नाबालिग के बेहोश होने के बाद चारों दोस्त उसे लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां उसका प्राथमिक इलाज कर लोकबंधु अस्पताल भेज दिया गया. यहां जांच पड़ताल के बाद उसकी हालत गंभीर बताई गई और नाबालिग को केजीएमयू अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिलहाल, यहां नाबालिग का इलाज चल रहा है.

नाबालिग के बड़े भाई के मतुाबिक, 30 अप्रैल को डॉक्टरों ने नाबालिग का ऑपरेशन किया था और बताया था कि उसकी आंत फट गई है. फिलहाल, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. 

पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी के बाद क्या कहा?

पूरे मामले की जानकारी के बाद पुलिस भी अस्पताल पहुंची और जांच पड़ताल के बाद बताया कि आरोपियों और पीड़ित परिवार के बीच समझौता हो गया है. आरोपी नाबालिग के इलाज का खर्च उठा रहे हैं.