iPhone 16 Pro Max के लिए लुटेरे बने 10वीं-11वीं के छात्र, खरीदते वक्त पुलिस ने धर दबोचा
आगरा के ताजगंज इलाके में दो नाबालिग छात्रों ने महज iPhone खरीदने की चाह में एक बुजुर्ग व्यापारी से 10 लाख रुपये की सोने की चेन लूट ली. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 10 घंटे में इस सनसनीखेज लूट का खुलासा किया और दोनों छात्रों को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया.

लग्जरी और तकनीक की चाह ने दो स्कूली छात्रों को अपराध की राह पर ला खड़ा कर दिया. आगरा के एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ने वाले 10वीं और 11वीं के दो छात्रों ने महज एक महंगा स्मार्टफोन खरीदने के लिए एक व्यापारी को निशाना बनाया. योजना, तैयारी और वारदात की गंभीरता ने पुलिस को भी हैरान कर दिया.
ताजगंज के विश्वकर्मा पुरम निवासी आलू व्यापारी महेंद्र सिंह रोजाना की तरह शुक्रवार को जोनल पार्क में टहलने गए थे। जैसे ही वह पार्क से बाहर निकले, बाइक पर सवार दो युवकों ने पीछे से आकर उनकी गर्दन से 100 ग्राम वजनी सोने की चेन झपट ली, और फरार हो गए. शोर मचाने के बावजूद आरोपी तेज रफ्तार में भाग निकले. महेंद्र सिंह की शिकायत पर डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने स्वयं मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की, जिसमें एक कैमरे में दोनों युवक बाइक पर भागते नजर आए. बाइक नंबर से आरोपियों की पहचान की गई.
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तारी
पुलिस ने GPS लोकेशन और मुखबिर की सूचना पर दोनों छात्रों को उस वक्त पकड़ लिया, जब वे एक मोबाइल शॉप में iPhone खरीदने जा रहे थे. पूछताछ में पता चला कि दोनों दोस्त हैं और पहली बार किसी अपराध में शामिल हुए हैं. उन्होंने पार्क में टहलते समय व्यापारी की मोटी सोने की चेन देखी थी और उसी वक्त लूट की योजना बनाई थी. उन्होंने व्यापारी की दिनचर्या पर नजर रखी और सुनसान समय में वारदात को अंजाम दिया. लूट के बाद चेन को 2.70 लाख रुपये में एक लोकल सुनार को बेच दिया और उस रकम से iPhone खरीदने निकले थे.
योजना बनाकर वारदात को दिया अंजाम
पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी छात्र एक ही स्कूल में पढ़ते हैं. एक 10वीं और दूसरा 11वीं का छात्र है. वे पढ़ाई में औसत और व्यवहार में सामान्य थे, लेकिन iPhone खरीदने की चाह में उन्होंने अपराध करने की ठान ली. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की उम्र भले ही कम है, लेकिन उनकी सोच और योजना किसी पेशेवर अपराधी जैसी थी. फिलहाल दोनों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. पुलिस ने सोने की चेन खरीदने वाले सुनार की तलाश भी शुरू कर दी है.
Also Read
- ब्लैक बॉक्स, कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर कैसे करते हैं काम? जिसके आधार पर हो रही अहमदाबाद विमान हादसे की जांच
- रणवीर सिंह और बॉबी देओल की जोड़ी तैयार, मेगा प्रोजेक्ट के लिए करेंगे जबरदस्त फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन
- ‘विकसित केरलम’ के नारे के साथ शाह ने भरी निकाय चुनाव की हुंकार, अधिकांश वार्डों में जीत का किया दावा