मथुरा, 24 जनवरी (भाषा)। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई.दिल्ली-आगरा राजमार्ग पर अकबरपुर से मथुरा की ओर आ रही एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में जा घुसी, जिससे कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल है. यह दर्दनाक हादसा मथुरा के चौमुहां कस्बे के पास हुआ.
तेज रफ्तार बनी काल
जैंत थाना प्रभारी अश्विनी कुमार के अनुसार, यह दुर्घटना बृहस्पतिवार रात को हुई. एक तेज गति से आ रही कार दिल्ली-आगरा राजमार्ग पर सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक से पीछे से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से ट्रक में जा फंसा. "कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसका अगला हिस्सा पूरी तरह से ट्रक में जा फंसा," थाना प्रभारी ने बताया.
मृतकों की हुई पहचान
इस हृदयविदारक दुर्घटना में मारे गए युवकों की पहचान अकबरपुर निवासी गिरधर (25) और उनके मित्र देवेंद्र सिंह (28) के रूप में हुई है. वहीं, गंभीर रूप से घायल युवक रामकिशन (34) का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस के अनुसार, मृतकों के परिवार में मातम का माहौल है.
ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज
जैंत थाना प्रभारी अश्विनी कुमार ने बताया कि मृतक के भाई ने जैंत थाने में ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके पर ही अपना वाहन छोड़कर फरार हो गया.पुलिस अब ट्रक चालक की तलाश कर रही है और मामले की जांच में जुट गई है. "हादसे के बाद ट्रक चालक मौके पर वाहन छोड़ कर फरार हो गया," कुमार ने कहा। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जाँच कर रही है.
सड़क सुरक्षा पर सवाल
यह घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा के मुद्दों को उजागर करती है. तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाना अक्सर ऐसे गंभीर हादसों का कारण बनता है. प्रशासन को चाहिए कि वह सड़क सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन कराए और लोगों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक करे.
(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)