menu-icon
India Daily

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक की तबियत बिगड़ने से मौत

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले में ड्यूटी पर तैनात पुलिस उपनिरीक्षक अंजनि कुमार राय की बुधवार को अचानक तबीयत बिगड़ने से मृत्यु हो गई. पुलिस अधिकारियों ने इस घटना की पुष्टि की है.

garima
Edited By: Garima Singh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक की तबियत बिगड़ने से मौत
Courtesy: x

बहराइच, 29 जनवरी: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले में ड्यूटी पर तैनात पुलिस उपनिरीक्षक अंजनि कुमार राय की बुधवार को अचानक तबीयत बिगड़ने से मृत्यु हो गई. पुलिस अधिकारियों ने इस घटना की पुष्टि की है.

बहराइच जिले में तैनात 49 वर्षीय उपनिरीक्षक अंजनि कुमार राय महाकुंभ के दौरान झूंसी थाने में विशेष ड्यूटी पर तैनात थे. अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब 12:00 बजे उनकी तबीयत अचानक खराब हुई और उनकी मौत हो गई.

परिजनों को दी गई सूचना, पोस्टमॉर्टम की तैयारी

अधिकारियों ने बताया कि मृतक के परिजनों को तुरंत घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद परिवार के सदस्य प्रयागराज पहुंच गए. स्थानीय पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

गाजीपुर के मूल निवासी थे राय

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रामानंद प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि अंजनि कुमार राय का जन्म 1976 में हुआ था. वह गाजीपुर जिले के निवासी थे, लेकिन उनका परिवार वर्तमान में गोरखपुर में रह रहा था.

30 वर्षों का पुलिस सेवा अनुभव

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अंजनि कुमार राय ने 1995 में आरक्षी के पद से पुलिस सेवा में प्रवेश किया था। करीब 30 वर्षों के करियर में वह 8 से 9 अलग-अलग थानों के प्रभारी रहे.

बहराइच में कई महत्वपूर्ण पदों पर कर चुके थे काम

बहराइच जिले में उन्होंने थाना हरदी, थाना बौंडी और त्रिनेत्र प्रकोष्ठ जैसी महत्वपूर्ण इकाइयों के प्रभारी के रूप में कार्य किया था. वर्तमान में उनकी पोस्टिंग पुलिस लाइन में थी, लेकिन वह महाकुंभ में विशेष ड्यूटी के तहत भेजे गए थे.

जांच जारी, पुलिस प्रशासन ने जताया शोक

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस अचानक हुई दुखद घटना की जांच की जा रही है और प्रशासन शोक संतप्त परिवार को हरसंभव मदद देने के लिए तत्पर है.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)