मोईद खान के बाद नवाब सिंह, सपा का एक और नेता गिरफ्तार, काम देने के बहाने बुलाकर रेप करने का आरोप
Crime News: यूपी के कन्नौज से समाजवादी पार्टी के नेता नवाब सिंह यादव को नाबालिग का रेप करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि पीड़िता अपनी बुआ के साथ नवाब सिंह के पास गई थी कि वह उसे काम दिला देगा. हालांकि, नवाब सिंह यादव ने उसका रेप करने की कोशिश की और आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार कर लिया गया.

एक और शहर, एक और नेता लेकिन पार्टी वही. अयोध्या में समाजवादी पार्टी के नेता मोईद खान को नाबालिग से रेप के मामले में गिरफ्तार किया था. अब ऐसे ही एक मामले में कन्नौज में सपा के एक नेता नवाब सिंह को रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि नवाब सिंह ने काम मांगने आई एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर उसका रेप करने की कोशिश की. पुलिस का कहना है कि आरोपी को रात के अंधेरे में आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने बताया है कि पीड़िता अपने एक परिचित के साथ नवाब सिंह के पास काम मांगने गई थी.
कन्नौज के एसपी अमित कुमार आनंद ने इस मामले में अपना बयान जारी किया है. अित कुमार आनंद ने कहा, 'आज रात लगभग 1:30 बजे 112 पर सूचना प्राप्त हुई थी जिसमें लड़की ने कहा था कि मेरे ऊपर के कपड़े उतार दिए गए और गलत काम करने का प्रयास किया गया. तत्काल PRV और थाना कन्नौज की पुलिस मौके पर पहुंची थी. लड़की को वहां से बरामद किया गया और आपत्तिजनक स्थिति में आरोपी नवाब सिंह यादव को भी पकड़ा गया था. पूछताछ में लड़की ने बताया कि उसकी एक बुआ है जिसके साथ वह नवाब सिंह यादव के घर गई थी जहां उसे नौकरी के नाम पर बुलाया था.'
लड़की की बुआ ही लेकर गई थी
एसपी अमित कुमार आनंद ने आगे कहा, 'तहरीर के आधार पर भारतीय न्याय संहिता और पॉक्सो एक्ट की सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और कार्यवाही की जा रही है. लड़की नाबालिग है और उसकी उम्र लगभग 15 साल है. तहरीर में कहा गया है कि जो लड़की की बुआ है वह चार-पांच वर्ष से नवाब सिंह को जानती थी और आज सुबह इनकी बात हुई थी जिसके बाद ये लोग नवाब के यहां पहुंचे थे.'
कौन है नवाब सिंह यादव?
बताया जा रहा है कि नवाब सिंह यादव समाजवादी पार्टी का स्थानीय नेता है. यह भी कहा जा रहा है कि वह डिंपल यादव का प्रतिनिधि भी रहा है. ठीक इसी तरह अयोध्या रेप केस में गिरफ्तार हुई सपा नेता मोईद खान का संबंध वहां के सांसद अवधेश प्रसाद से पाया गया था.
बता दें कि अयोध्या रेप केस में आरोपी मोईद खान पर आरोप है कि उसने 12 साल की बच्ची का रेप किया. इतना ही नहीं, उसके बाद उसके नौकर राजू ने भी रेप किया. इसको लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी खूब हुई थी. अखिलेश यादव ने कहा था कि डीएनए जांच करके मामले में कार्रवाई की जाए.
Also Read
- Yoga टीचर ने मारा ऐसा तमाचा, चली गई बच्चे की आंख की रोशनी, अब प्रिंसिपल के खिलाफ भी हो गई FIR
- पुराने 'योगी की वापसी'; यूपी भाजपा में दरार के बीच कैसे CM आदित्यनाथ कर रहे अपनी रणनीति में बदलाव?
- रोहिंग्या मुस्लिमों से लिया 'बदला,' बने बांग्लादेशी हिंदुओं के मसीहा! योगी सरकार ने 'फर्जी देशभक्ति' की निकाली हेकड़ी



