Ananda Dairy warehouse: बुलंदशहर के आनंदा डेयरी के एक वेयरहाउस से ₹44 करोड़ का स्किम्ड मिल्क पाउडर बरामद हुआ है. यह मिल्क पाउडर अवैध रूप से रखा गया था. और इस पर किसी प्रकार का लाइसेंस भी नहीं था. खाद्य औषधि विभाग की यह कार्यवाही एक बड़ी चेतावनी साबित हुई है, जो इस तरह की अनियमितताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार, इस वेयरहाउस में रखे गए स्किम्ड मिल्क पाउडर की 45,000 बोरियां पाई गई हैं. इन बोरियों के ऊपर किसी भी प्रकार का वैध लाइसेंस या अनुमति नहीं थी, जिससे यह साबित होता है कि ये माल अवैध रूप से जमा किया गया था. बिना लाइसेंस के इस तरह का माल रखना गंभीर अपराध माना जाता है, और इस मामले में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की है.
#बुलंदशहर में आनंदा डेरी के वेयर हाउस में ₹44 करोड़ का स्किम्ड मिल्क पाउडर पकड़ा गया है
— Narendra Pratap (@hindipatrakar) January 9, 2025
स्किम्ड मिल्क पाउडर की 45 हजार बोरियों का लाइसेंस भी नहीं मिला है.
फिलहाल स्किम्ड मिल्क पाउडर की खरीद फरोख्त पर रोक लगाकर खाद्य औषधि विभाग ने कंपनी को नोटिस जारी किया है pic.twitter.com/KFYbry1dDg
खाद्य औषधि विभाग ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आनंदा डेयरी कंपनी को नोटिस जारी कर दिया है. कंपनी को इस बात का जवाब देना होगा कि वह किस प्रकार और कहां से स्किम्ड मिल्क पाउडर की इन बोरियों की आपूर्ति कर रही थी. फिलहाल, कंपनी को स्किम्ड मिल्क पाउडर की खरीद-फरोख्त पर रोक लगा दी गई है और विभाग द्वारा इस मामले की जांच जारी है.
इस घटना के बाद अब विभाग जांच कर रहा है कि इस प्रकार का अवैध स्किम्ड मिल्क पाउडर किस-किस स्थानों पर सप्लाई किया गया है. साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि क्या इसके स्वास्थ्य पर कोई दुष्प्रभाव हो सकते हैं. इस पूरे मामले के बाद अधिकारियों ने इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की बात की है.
आनंदा डेयरी के वेयरहाउस में पकड़ा गया ₹44 करोड़ का स्किम्ड मिल्क पाउडर न सिर्फ कंपनी के लिए बल्कि उपभोक्ताओं के लिए भी एक बड़ा चेतावनी है. खाद्य सुरक्षा विभाग की यह कार्यवाही यह साफ संकेत देती है कि कोई भी कंपनी बिना लाइसेंस और नियमों का पालन किए अपनी व्यवसायिक गतिविधियां नहीं चला सकती.