खेलते समय नाली में गिरी छह साल की बच्ची, कपड़े गंदे होने पर नाराज मां-बाप ने पीट-पीट कर ले ली मासूम जान

गाजियाबाद में छह साल की बच्ची शिफा को उसके माता पिता ने कपड़े गंदे होने पर पीट पीटकर मार डाला. पुलिस ने पिता और सौतेली मां को हिरासत में लिया है और मामले की जांच जारी है.

Grok AI
Km Jaya

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. वेवसिटी थाना क्षेत्र के डासना स्थित मोहल्ला बाजीगिरान में छह साल की मासूम बच्ची शिफा की उसके ही माता पिता ने बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी. बताया गया कि बच्ची खेलते समय नाली में गिर गई थी, जिससे उसके कपड़े गंदे हो गए थे. इसी बात से नाराज होकर सौतेली मां और पिता ने उसे इतनी बुरी तरह पीटा कि उसकी जान चली गई.

घटना की जानकारी उस समय सामने आई जब बच्ची का शव घर के अंदर पड़ा मिला. उसके शरीर पर चोट के कई गहरे निशान पाए गए. स्थानीय लोगों ने जब यह दृश्य देखा तो इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर वेवसिटी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए सीएससी अस्पताल डासना भेज दिया. प्रारंभिक जांच में साफ हुआ है कि बच्ची की बेरहमी से पिटाई की गई थी.

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के अनुसार घटना 12 जनवरी की है. बच्ची शिफा घर के बाहर खेल रही थी और इसी दौरान वह नाली में गिर गई, जिससे उसके कपड़े गंदे हो गए. इस बात को लेकर सौतेली मां निशा परवीन ने पहले बच्ची के साथ मारपीट की. इसके बाद उसने पिता अकरम से शिकायत की. आरोप है कि पिता ने भी डंडे से बच्ची की पिटाई की, जिससे उसे गंभीर अंदरूनी चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

आरोपी पिता अकरम डासना के मोहल्ला बाजीगिरान का रहने वाला है और पैंठ बाजारों में जूते चप्पल की दुकान लगाता है. उसकी पहली शादी वर्ष 2017 में मुरादनगर निवासी गुलजार से हुई थी लेकिन 2023 में बीमारी के कारण गुलजार की मौत हो गई थी. इसके बाद अकरम ने मेरठ के किठौर निवासी निशा परवीन से दूसरी शादी की थी. पहली पत्नी से अकरम के तीन बच्चे फिजा, शिफा और आहिल हैं.

पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने क्या बताया?

पड़ोसियों और रिश्तेदारों के अनुसार अकरम और निशा बच्चों के साथ लगातार मारपीट और शोषण करते थे. घटना के बाद दोनों पति पत्नी बच्ची के शव को गुपचुप तरीके से दफनाने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान रिश्तेदार महबूब को शक हुआ और उसने पुलिस को सूचना दे दी.

सहायक पुलिस आयुक्त प्रियाश्री पाल ने बताया कि सौतेली मां और पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.