Sambhal CO Anuj Chaudhary Transfer: संभल नहीं अब इस शहर की संभालेंगे कमान, अनुज चौधरी का हुआ ट्रांसफर

Sambhal CO Anuj Chaudhary Transfer: संभल के सीओ अनुज चौधरी का ट्रांसफर यूपी सरकार ने चंदौसी में कर दिया है. अब अनुज दौसी कोर्ट की सुरक्षा और नफीस से जुड़े कार्यों की देखरेख भी करेंगे.

Shilpa Srivastava

Sambhal CO Anuj Chaudhary Transfer: संभल की सीओ अनुज चौधरी का ट्रांसफर यूपी सरकार ने चंदौसी कर दिया है. अनुज चौधरी को संभल जिले के चंदौसी का सीओ बनाया गया है. अब वह सर्विलांस सेल के तहत चंदौसी कोर्ट की सुरक्षा और नफीस से जुड़े कार्यों की देखरेख भी करेंगे. अनुज की एक टिप्पणी को लेकर पिछले काफी समय से विवाद भी चल रहा था. 

विवाद पर नजर डालने से पहले बता दें कि अनुज की जगह एसपी आलोक भाटी को संभल का नया सीओ बनाया गया है. सीओ संभल की भूमिका के अलावा वह पुलिस लाइन, प्रशिक्षण, साइबर क्राइम थाने और स्टैटिस्कि ब्रांच से जुड़ी जिम्मेदारियां भी संभालेंगे.

अनुज चौधरी की इस टिप्पणी ने मचाया था बवाल: 

बता दें कि होली के दौरान अपनी एक टिप्पणी को लेकर अनुज चौधरी काफी चर्चा में आए थे. उन्होंने कहा था कि जुम्मा साल में 52 बार आता है, जबकि होली सिर्फ एक बार आती है. अगर मुस्लिम समुदाय के लोगों को लगता है कि होली में हिस्सा लेने या रंग लगाने से उनके धर्म के साथ खिलवाड़ होती है तो उन्हें घर में रहना चाहिए. इस मामले पर जांच समिति बैठी थी जिसमें इन्हें क्लीन चिट मिल गई थी. 

अनुज चौधरी का तबादला ऐसे समय पर हुआ है जब पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की अध्यक्षता वाली समिति ने उन्हें दी गई क्लीन चिट को रद्द कर दिया था. इस मामले की चांज नए सिरे से शुरू की गई है. 

बता दें कि अमिताभ ठाकुर ने अनुज चौधरी पर कई आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि अनुज ने वर्दी से जुड़े कई नियमों का उल्लंघन किया था. साथ ही बिना किसी अधिकार के बयान दिए और पुलिसिंग को जानबूझकर सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की. ऐसे काम किए जिससे माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया. इस मामले की चांज के दौरान एएसपी संभल ने बताया कि संभल में जुमा अलविदा, होली और ईद के त्योहार शांतिपूर्वक तरीके से मनाए गए. वहीं, बाकी आरोपों के लिए कोई भी पक्के सबूत नहीं मिले.