यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रतापगढ़ में 570 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. इस अवसर पर उन्होंने संभल हिंसा पर आई जांच रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कांग्रेस और सपा पर जमकर निशाना साधा.
योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'डबल इंजन की सरकार डेमोग्राफी (जनसांख्यकी) को नहीं बदलने देगी. जो भी डेमोग्राफी को बदलने का दुस्साहस करेगा, उसको स्वयं पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.'
डबल इंजन की सरकार Demography को नहीं बदलने देगी।
जो भी Demography को बदलने का दुस्साहस करेगा, उसको स्वयं पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा... pic.twitter.com/zZuZshcmrJ
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 29, 2025
सीएम योगी ने कहा कि 2024 में संभल में जिस प्रकार का दंगा करने की साजिश हुई, 3 सदस्यीय न्यायिक आयोग ने इसकी जांच रिपोर्ट सौंपी है. इस रिपोर्ट के कुछ अंश सामने आए हैं कि कैसे समाजवादी और कांग्रेस के समय में चुन-चुन हिंदुओं को निशाना बनाया जाता था.
बता दें कि पिछले साल संभल में हुई हिंसा की जांच के लिए बने न्यायिक आयोग ने गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ को जांच रिपोर्ट सौंप दी. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि आजादी के समय 1947 में संभल में हिंदुओं की आबादी 45% और मुस्लिमों की आबादी 55% थी जो अब घटकर 15-20% रह गई है जबकि मुस्लिमों की आबादी 80-85% तक पहुंच गई है. आयोग ने इस डेमोग्राफिक बदलाव के पीछे तुष्टिकरण की राजनीति, योजनाबद्ध दंगों और डर के माहौल को जिम्मेदार ठरहाया है.
हिंदुओं के साथ हुआ अन्याय
सीएम योगी ने कहा, '2024 का संभल दंगा एक साजिश थी. रिपोर्ट में बताया गया कि कैसे सपा और कांग्रेस के समय हिंदुओं को चुन-चुनकर निशाना बनाया जाता था. उन पर अत्याचार होते थे, कैसे दंगा करवाकर क्षेत्रों को हिंदू विहीन कर दिया जाता था. लेकिन डबल इंजन सरकार डेमोग्राफी को नहीं बदलने देगी और जो ऐसा दुस्साहस करेगा उसे खुद पलायन पर मजबूर होना पड़ेगा.'
हर दंगे में मारे जा रहे हिंदू
सीएम योगी ने कहा, 'पठान और तुर्क के आपसी संघर्षों में हमेशा से संभल जलता रहा लेकिन हर दंगे में सिर्फ हिंदू मारे जा रहे हैं. इस बार भी हिंदुओं को मारे जाने की योजना थी. दंगा करने वाले बलवाइयों को बाहर से बुलाया गया था लेकिन हिंदू मोहल्लों में पुलिस की मौजूदगी के कारण इस बार हिंदू बच गये.'