menu-icon
India Daily

Video: नहीं रुक रहे श्रद्धालुओं के कदम, कड़ाके सर्दी में अयोध्या जा रहे भक्त, वीडियो देख आप भी कहेंगे 'जय श्रीराम'

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के एक साल पूरे होने पर भक्तों का तांता लगा हुआ है. कड़ाके की सर्दी में भी भक्त लगातार अयोध्या की तरफ पैदल कूच कर रहे हैं. यहां वीडियो देखें. 

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Ayodhya
Courtesy: x

Ram Mandir: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर अयोध्या में तीन दिवसीय उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम 11 जनवरी से शुरू होकर 13 जनवरी तक चलने वाला है. ऐसे में  देशभर के श्रद्धालु अयोध्या की तरफ कूच कर रहे हैं. इससे जुड़े वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. 

वीडियो में राम भक्तों का उत्साह देखने के लायक है. इसमें देखा जा सकता है कि भगवान राम के भक्त किस तरह से अपने प्रभु के नाम का जयघोष करते हुए अयोध्या की तरफ कड़ाके की सर्दी में बढ़ते जा रहे हैं. इन भक्तों के अंदर जो उत्साह है वह देखने लायक है. इनको कदमों को न रात न सर्दी और न ही पानी रोक पा रहा है. भक्त लगातार मंदिर की तरफ रवाना हो रहे हैं. 

नंगे पांव अयोध्या जाने वाले भी भक्त

वीडियो में कड़ी ठंड में भी श्रद्धालु पैदल अयोध्या की ओर कदम बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं. उनके चेहरों पर सिर्फ भगवान राम के प्रति श्रद्धा और भक्ति की चमक है. वीडियो में दिख रहे भक्तों के समूह के साथ कुछ लोग गर्म कपड़े पहनकर तो कुछ नंगे पांव यात्रा कर रहे हैं, जो कि उनके आस्था की ताकत को और भी प्रकट करता है. इस दृश्य को देख हर कोई सड़क से गुजरने वाला शख्स 'जय श्रीराम' का उद्घोष कर रहा है. 

भक्तों के रास्ते में कोई बाधा नहीं

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद से श्रद्धालुओं का यह उत्साह और आस्था लगातार बढ़ रही है. हर साल लाखों लोग इस पवित्र नगरी की ओर रुख करते हैं और रामलला के दर्शन कर पुण्य अर्जित करते हैं. सर्दी हो या गर्मी, हर मौसम में अयोध्या जाने वाले भक्तों का उत्साह हमेशा बरकरार रहता है. इस वीडियो को देखकर न केवल अयोध्या जाने वाले भक्तों की दृढ़ता का एहसास होता है, बल्कि यह भी साबित होता है कि जब आस्था मजबूत हो, तो कोई भी मुश्किल रुकावट नहीं बन सकती.