PM मोदी 11 सितंबर को करेंगे यूपी-उत्तराखंड का दौरा, देवभूमि को पंजाब-हिमाचल की तरह बड़े राहत पैकेज की उम्मीद
मानसून के सीजन में उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से कई आपदाएं देखनें को मिलीं. इसमें बादल फटने से लेकर बाढ़ और लैंडस्लाइड प्रमुख हैं. इसमें धराली आपदा ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था.
PM Narendra Modi visit Uttar Pradesh and Uttarakhand: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का दौरा करेंगे. इस दौरान वह वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम की मेजबानी करेंगे.इसके बाद दोनों देशों के नेताओं के बीच द्विपक्षीय सहयोग के व्यापक पहलुओं पर चर्चा होगी.
यहां से पीएम मोदी उत्तराखंड जाकर बाढ़-भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा करेंगे और आपदा की विस्तृत जानकारी लेंगे. 9 सितंबर को पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान करने के बाद हिमाचल प्रदेश और पंजाब का दौरा किया था. दोनों प्रदेशों में बाढ़-भूस्खलन की वजह से हुए नुकसान का जायजा लेने के बाद दोनों उन्होंने राहत पैकेज का ऐलान किया.
उन्होंने जानकारी दी कि केंद्र की तरफ से हिमाचल प्रदेश को 1500 करोड़ रुपये और पंजाब को 1600 करोड़ की वित्तीय सहायता दी जाएगी.उत्तराखंड को पीएम मोदी से बड़े राहत पैकज की उम्मीद है. धराली, थराली के अलावा राज्य भर में कई जगह बारिश से बाढ़ और भूस्खलन ने काफी नुकसान पहुंचाया है.
वाराणसी में पीएम मोदी का कार्यक्रम
पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 11 सितंबर को 11.30 बजे मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ नवीनचंद्र रामगुलाम की मेजबानी करेंगे. मॉरीशस के पीएम 9 से 6 सितंबर 2025 तक भारत की राजकीय यात्रा पर आए हुए हैं. मॉरीशस की बात करें तो वह भारत के महासागर विजन और 'पड़ोसी पहले' नीति का अभिन्न अंग है. ऐसे में एतिहासिक शहर वाराणसी में पीएम मोदी और नवीनचंद्र राम गुलाम के बीच द्विपक्षीय बातचीत में कई मुद्दों को लेकर चर्चा होगी. मार्च 2025 में प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस की राजकीय यात्रा की थी. उसके बाद से दोनों देशों के संबंधों में तेजी आई है.
पीएम मोदी उत्तराखंड में क्या करेंगे?
वाराणसी से प्रधानमंत्री मोदी सीधे देहरादून जाएंगे. इसके बाद गुरुवार शाम को लगभग 4:15 बज उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. आपदा का हवाई सर्वे करने के बाद पीएम मोजी अधिकारियों के साथ एक उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस मीटिंग के बाद उत्तराखंड को लेकर बड़े ऐलान कर सकते हैं.
और पढ़ें
- उत्तराखंड के इन जगहों पर मानसून हुआ कमजोर, बिजली की चमक और बादलों की गर्जना से सहमे लोग, मौसम विभाग का अलर्ट जारी
- 'दर्द नहीं झेल पा रहा हूं', Youtube पर डाला 6.32 मिनट का वीडियो, पिता के सामने रेता गला, रोंगटे खड़ा करने वाला मामला
- Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में बारिश के बाद धूप से लोग बेहाल, कई जगहों अब भी खतरा बरकार, जानें आगे क्या होगा मौसम का हाल