menu-icon
India Daily

'दर्द नहीं झेल पा रहा हूं', Youtube पर डाला 6.32 मिनट का वीडियो, पिता के सामने रेता गला, रोंगटे खड़ा करने वाला मामला

उसने कहा 'मुझे MBA करनी थी तो मां-पापा ने उसमें भी सपोर्ट किया. हर चीज में उन्होंने मेरा साथ दिया. मुझे जो मेडिकल ट्रीटमेंट चाहिए होता था वो भी करवाया. उन्होंने कभी भी मुझसे मुंह नहीं मोड़ा.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Sajal Joshi Suicide Video
Courtesy: Youtube

Sajal Joshi Suicide Video: उत्तराखंड के हल्द्वानी से एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सबको दहला कर रख दिया. ये कहानी एक ऐसे लड़के की है जिसने अपने पिता के सामने ही चाकू से अपना गाल काट कर मौत को गले लगा लिया. ज्यादा उम्र नहीं थी सजल जोशी की सिर्फ 24 साल का था. पढ़ाई में होनहार, पापा-मम्मी और भाई का दुलारा ना प्यार का चक्कर फिर ऐसा क्या हुआ जिसने सजल को इतना बड़ा कदम उठाने पर बेबस कर दिया. एक्टर बनने का सपना था लेकिन आज वो अर्थी पर है. मौत को गले लगाने की वजह बनी सजल की बीमारी.

सजल एक एक्टर बनना चाहता था और मौत की कहानी भी वैसी तय थी शायद. सजल ने आत्महत्या करने से पहले यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें उसने अपनी मौत की वजह के बारे में खुलकर बता की थी. उसने बताया कि वो गंभीर हड्डियों की बीमारी से जूझ रहा है. उसका इलाज चल रहा है लेकिन वो इसके दर्द को झेल नहीं पा रहा है. इसमें किसी का कोई दोष नहीं है. उसका ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया उसके बाद कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में कभी उसी घर में रह रहे सजल के माता -पिता ने भी नहीं सोचा होगा.

मौत से पहले बनाया वीडियो

मौत से पहले सजल ने यूट्यूब पर 6.32 मिनट का डाला था. वीडियो में सजल ने बताया कि आखिर वो इतना खतरनाक फैसला क्यों ले रहा है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सजल के भाई जो कनाडा में रहते है उसने यह वीडियो देखा. वीडियो देख कर उनके होश उड़ गए. उसने यह बात उपने पिता को बताई कि सजल कोई गलत कदम उठाने जा रहा है. पिता भागते हुए सजल के कमरे में गए. देखा बेटा हाथ में चाकु लिए हुए है. पिता ने बहुत समझाया.

हाथ से चाकु छीनने की कोशिश भी की. लेकिन कहते हैं ना जब मौत दहलीज पहर खड़ी हो तो मरने से कोई नहीं बचा सकता है. सजल अपना गला अपने पिता के सामने ही रेत लिया. कमरे में खुन की धारा बहने लगी. पिता जल्दी-जल्दी में अपने कलेजे के टुकड़े को अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने कह दिया ' Sorry he is no more'. आपका बेटा नहीं रहा ये सुनते ही पिता टूट गए और फूट-फूट कर रोने लगे.

'मम्मी-पापा आई एम रियली सॉरी'

यूट्यूब पर सजल ने जो वीडियो शेयर किया उसमें वो अपने इस कदम के लिए अपने माता-पिता से माफी मांगता है. वो कहा है कि 'आपको बुरा लगेगा, चोट पहुंचेगी लेकिन वो अब हार गया. उसने कहा कि वो यह वीडियो इसलिए बना रहा है ताकी लोग बेवजह अफवाह ना उड़ाएं. उसने कहा उसकी मौत का जिम्मेदार कोई नहीं है वो खुद है.

वो अपनी बीमारी से लड़कर थक चुका है. सजल के वीडियो के अनुसार वो हड्डियों की गंभीर बीमारी से ग्रसित था. इलाज के बाद भी वो ठीक नहीं हो पा रहा था. जिससे वो परेशान हो चुका है.

एक्टर बनने का था सपना

सजल एक यूट्यूबर भी था. पिछले दो साल से वीडियो वो डाल रहा था. उसके वीडियो एजुकेशनल और इनफॉरमेटिव होते थे. जब से उसे बीमारी का पता चला था तब से ही वो यू-ट्यूब से दूर हो गया था. वीडियो में साफ पता चल रहा था कि सजल अस्पताल के चक्कर काट कर परेशान हो गया था. मानसिक रुप से वो बहुत तनाव झेल रहा था. दवाइयां और इंजेक्शन से थक चुका था. उसे एक्टिंग का भी बड़ा शौक था. लेकिन मरते मरते उसने हर चीज के लिए अपने माता-पिता को शुक्रिया कहा उसके हर सपने को पूरा करना के लिए

भगवान कभी किसी को ऐसा दर्द न दे

सजल ने वीडियो में जो कहा उसे जिसने सुना उसकी आंखों से आंसु छलक गए. उसने कहा 'मुझे MBA करनी थी तो मां-पापा ने उसमें भी सपोर्ट किया. हर चीज में उन्होंने मेरा साथ दिया. मुझे जो मेडिकल ट्रीटमेंट चाहिए होता था वो भी करवाया. उन्होंने कभी भी मुझसे मुंह नहीं मोड़ा. मगर बीमारी से जो दर्द मुझे मिल रहा है, उसे मैं बर्दाश्त नहीं कर पा रहा. भगवान कभी किसी को ऐसा दर्द न दे. मैं मानसिक रूप से इतना मजबूत नहीं हूं कि इस गंभीर बीमारी से लड़ सकूं. जो कुछ भी कर रहा हूं वो मेरा अपना फैसला है.'

Disclaimer: इंडिया डेली आत्महत्या को किसी भी तरह से सपोर्ट नहीं करता है. अगर आप या आपके आसपास के लोग किसी तरह के मानसीन तनाव से जूझ रहे हैं तो अपनों से बात करें. याद रखें कुछ भी नामुमकिन नहीं है. बस हिम्मत और खुद पर भरोसा रखें.